तारकेश्वर पहुंचे डीआरएम, यात्री सुविधाओं को दुरुस्त करने का दिया निर्देश

श्रावणी मेला शुरू होने से ठीक एक दिन पहले हावड़ा मंडल के प्रबंधक संजीव कुमार ने तारकेश्वर और सेवड़ाफुली स्टेशन का निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 1:40 AM

कोलकाता. श्रावणी मेला शुरू होने से ठीक एक दिन पहले हावड़ा मंडल के प्रबंधक संजीव कुमार ने तारकेश्वर और सेवड़ाफुली स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेले से पहले तारकेश्वर स्टेशन पर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण में डीआरएम ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा पर जोर दिया. श्री कुमार ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सारी आवश्यक व्यवस्थाएं मेला शुरू होने से पहले पूरी कर ली जायें. श्री कुमार ने स्टेशन के प्रवेश और निकास बिंदुओं, अतिरिक्त टिकट काउंटरों, भीड़ प्रबंधन रणनीतियों और तीर्थयात्रियों के लिए अस्थायी शेड की समीक्षा की. उन्होंने ट्रेनों के साथ स्टेशनों पर भी साफ-सफाई, शौचालयों की बेहतर व्यवस्था के साथ स्टेशन पर होने वाले एनाउंस सिस्टम को बेहतर करने को कहा. इसके साथ ही स्टेशन और फुट ओवर ब्रिज पर प्रकाश व्यवस्था बढ़ाने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version