डीआरएम ने दुमका-बासुकीनाथ-जामताड़ा सेक्शन का लिया जायजा

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) चेतनानंद सिंह ने मंडल के दुमका-बासुकीनाथ-जामताड़ा सेक्शन का निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 12:36 AM
an image

आसनसोल. पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) चेतनानंद सिंह ने मंडल के दुमका-बासुकीनाथ-जामताड़ा सेक्शन का निरीक्षण किया. उन्होंने दुमका गुड्स शेड का निरीक्षण किया और प्रदूषण नियंत्रण उपायों की जांच की और आवश्यक सुधार का सुझाव दिया. उन्होंने वर्तमान जल समस्या पर भी चर्चा की और वर्षा जल संचयन के लिए अपनाई गई प्रणालियों की जांच की . साथ ही जसीडीह छोर पर मुख्य ट्रैक के साथ लाइन नंबर 06 और 07 की कनेक्टिविटी के मुद्दे और शंटिंग नेक का पूरी तरह से उपयोग करने के लिए उपाय पर चर्चा की. मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने दुमका स्टेशन पर उपलब्ध संरक्षा, समग्र साफ-सफाई और यात्री सुख-सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. उन्होंने प्लेटफार्म शेड में अतिरिक्त पंखों की व्यवस्था और स्टेशन भवन के अंदर से कुछ कार्यालयों को स्थानांतरित किये जाने को लेकर भी समीक्षा की और आवश्यक निदेश दिया. इसके अतिरिक्त उन्होंने बासुकीनाथ और जामताड़ा स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन विकास कार्यक्रम के प्रगति कार्य और स्टेशन की साफ-सफाई की भी समीक्षा की. उन्होंने सुरक्षा कर्मचारियों के साथ बातचीत की और उन्हें सभी संरक्षा नियमों का पालन करने तथा सभी शॉर्टकट तरीकों से बचने की सलाह दी.इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक के साथ नामित शाखा अधिकारीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version