वैगन के धक्के से डीएसपी के स्थायी कर्मी की मौत

उसके निधन से प्लांट के श्रमिकों व कला जगत के लोगों में शोक की लहर छा गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 11:01 PM

दुर्गापुर. दुर्गापुरी स्टील प्लांट (डीएसपी) के आरएमएचपी विभाग में हुए हादसे में वहां के स्थायी कर्मचारी अमित चटर्जी (55) की मौत हो गयी. इससे पहले हादसे में बुरी तरह जख्मी होने पर अमित को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अमित स्टील टाउनशिप के सी-जोन इलाके के रहनेवाले थे. वह आरएमएचपी ऑपरेशन विभाग में स्थाई पद पर कार्यरत थे. शहर के अधिकांश स्टेज प्रोग्राम में वह संचालन किया करता था. उसके निधन से प्लांट के श्रमिकों व कला जगत के लोगों में शोक की लहर छा गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की रात वह आरएमएचपी यूनिट के तीन नंबर टिप्लर में काम कर रहे थे. तभी मेटेरियल लेकर यूनिट में पहुंचा. अमित वैगन के बीच लगा लॉक को खोलने का प्रयास करने लगे लेकिन लॉक में कुछ खराबी के कारण लॉक नहीं खुल रहा था.तभी अचानक लाइन पर खड़ी वेगन लुढ़क कर पीछे से उनके पीठ को ठोकर मार दी. जिससे अमित चटर्जी बुरी तरह जख्मी होकर नीचे गिर पड़े, खबर मिलते ही दूसरे श्रमिक उन्हें पहले डीएसपी अस्पताल ले गए उसके बाद उन्हें गांधी मोड़ के एक निजी अस्पताल भेजा गाया जहां चिकत्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुन डीएसपी की कई अधिकारी के साथ सभी ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे. इस दौरान डीएसपी के इंटक यूनियन के संयुक्त सचिव रजत दिक्षित ने बताया कि घटना बेहद ही दुखद है. रेल लाइन पर ठहरा वेगन कैसे नीचे की ओर लुढ़क गया अक्सर वेगन आगे की ओर बढ़ता है. यह जांच का विषय है. यूनियन की ओर से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की गयी है. इसके अलावा मृतक के आश्रित को स्थायी नौकरी के साथ सभी सुविधाएं देने की मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version