बिजली कनेक्शन काटने का डर दिखा लाखों का लगाया चूना
काया बिजली बिल का डर दिखाकर साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 28 लाख 22 हजार रुपये निकाल लिये.
कोलकाता पुलिस ने दो आरोपियों को यूपी के गोरखपुर से दबोचा
संवाददाता, कोलकाता
बकाया बिजली बिल का डर दिखाकर साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 28 लाख 22 हजार रुपये निकाल लिये. पीड़ित के लालबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के नाम शिवम पांडेय (27) और अभिषेक उर्फ निखिल पांडेय (30) बताये गये हैं. दोनों को कोलकाता लाया जा रहा है. उन्हें मंगलवार को यहां की अदालत में पेश किया जायेगा.
पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे अनजान नंबर से एक कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताते हुए उसका बिजली बिल बकाया होने की जानकारी दी. उसने कहा कि बिल का भुगतान नहीं करने पर भीषण गर्मी में बिजली का कनेक्शन काट दिया जायेगा. यह सुनकर पीड़ित डर गया और बिल भुगतान करने को राजी हो गया. फोन करने वाले ने बिल भुगतान के लिए उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा. लिंक पर क्लिक करते ही उसका फोन हैक हो गया. कुछ देर बाद जब फोन ठीक हुआ, तो मोबाइल में बैंक अकाउंट से किस्तों में कुल 28 लाख 22 हजार रुपये की निकासी के मैसेज आये. इसके बाद उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी.
कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया गया था. ठगी की राशि किन-किन बैंक खातों में भेजी गयी है, इसकी जांच करने पर पता चला कि गोरखपुर निवासी शिवम एवं अभिषेक के बैंक अकाउंट में दो-तीन लाख रुपये ट्रांसफर हुए हैं. इसके बाद इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है