बैरकपुर. दमदम सीट के लिए शनिवार को मतदान होगा. मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त आलोक राजोरिया ने शुक्रवार को पानीहाटी में बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतदान के दौरान किसी प्रकार की हिंसा की घटना न हो, इसके लिए केंद्रीय बल की 81 कंपनियां तैनात की गयी हैं. साथ ही 150 क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) को अलर्ट पर रखा गया है, जो कहीं से किसी भी तरह की गड़बड़ी की खबर मिलते ही 10-15 मिनट में वहां पहुंच जायेंगी. सीपी ने कहा कि इसके साथ ही राज्य के करीब 300 पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ संवेदनशील इलाकों को चिह्नित किया गया है, जहां पुलिस की विशेष नजर रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे निडर होकर मतदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है