28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वर्ष दुर्गा पूजा कमेटियों को 85-85 हजार का अनुदान देगी राज्य सरकार

इस वर्ष दुर्गा पूजा कमेटियों को राज्य सरकार 85-85 हजार रुपये का अनुदान देगी. गत वर्ष 70 हजार रुपये मिले थे. इस वर्ष राशि में 15 हजार रुपये की वृद्धि की गयी है.

कमेटियों के साथ समन्वय बैठक में सीएम ने की घोषणा

अगले वर्ष अनुदान राशि बढ़ाकर एक लाख की जायेगी

इस वर्ष भी कमेटियों को मिलेगी बिजली बिल में 75% की छूट

13 व 14 अक्तूबर को होगा प्रतिमा का विसर्जन, 15 को पूजा कार्निवल का आयोजन

संवाददाता, कोलकाताइस वर्ष दुर्गा पूजा कमेटियों को राज्य सरकार 85-85 हजार रुपये का अनुदान देगी. गत वर्ष 70 हजार रुपये मिले थे. इस वर्ष राशि में 15 हजार रुपये की वृद्धि की गयी है. मंगलवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में शहर की पूजा कमेटियों के सदस्यों के साथ हुई समन्वय बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह घोषणा की. मौके पर सीएम ने यह भी एलान कर दिया कि वर्ष 2025 में अनुदान राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया जायेगा. सीएम ने राज्य की बड़ी पूजा कमेटियों को अपने इलाके में छोटी पूजा कमेटियों को अपने सामर्थ्य के मुताबिक आर्थिक मदद करने का निर्देश दिया. ममता ने कहा कि सभी पूजा कमेटियों को बिजली बिल में 75 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. साथ ही पूजा कमेटी के सदस्य सिंगल विंडो सिस्टम ‘आसान’ में एनओसी के लिए आवेदन करते हैं. इस वर्ष भी आवेदन के दौरान कुछ विभागों द्वारा ली जानेवाली फीस नहीं लेने का फैसला लिया गया है. सीएम ने कहा कि इस वर्ष 16 अक्तूबर को लक्खी पूजा है. इस कारण दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए 13 और 14 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की गयी है. रेड रोड पर 15 अक्तूबर को पूजा कार्निवल का आयोजन किया जायेगा और कार्निवल में शामिल प्रतिमाओं का विसर्जन इसी दिन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें