दुर्गापुर. लावदोहा-फरीदपुर थाना क्षेत्र में बच्चा चोर होने के शक में मनोरोगी युवक को खंभे में बांध कर सामूहिक रूप से पीटने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. बुधवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपियों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सभी आरोपी उक्त थाना क्षेत्र के नवघनपुर ग्राम के निवासी हैं. उनके नाम मनोज गोप, गणेश स्वर्णकार, तापस बागदी, विष्णु मान, अशोक हाजरा, विपुल गोप व कार्तिक बाउरी बताये गये हैं. उनके खिलाफ थाने में भारतीय न्याय संहिता की 189(2 )/126(2) /115/117(2)/ 132/ 221/ 110/315 /बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को नवघनपुर ग्राम के बाहर एक युवक को भटकता देख कर कुछ स्थानीय लोगों ने पकड़ा और बच्चा चोर होने के शक में पीटने लगे. इसमें युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और गुस्सायी भीड़ के कब्जे से मनोरोगी युवक को छुड़ा कर विधाननगर सरकारी अस्पताल ले गयी. जख्मी युवक की पहचान शंकरपुर ग्राम के रहनेवाले किसान पहाड़ी के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है