बर्दवान-दुर्गापुर सीट से भाजपा के दिलीप घोष ने किया नामांकन
दिलीप घोष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ निकाली विशाल जुलूस
बर्दवान/पानागढ़.
बुधवार को बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष ने पूर्व बर्दवान की जिलाधिकारी के पास जाकर अपना नामांकन-पत्र जमा किया. इसके पहले बर्दवान शहर में दिलीप घोष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ विशाल जुलूस निकाला गया. पूरे बर्दवान शहर से होते हुए यह जुलूस पूर्व बर्दवान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा. उस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. बुधवार को सुबह नाश्ता करने के बाद दिलीप घोष साथी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ नामांकन-पत्र भरने निकले. उस दौरान भाजपा ने शक्ति-प्रदर्शन किया, मौके पर दिलीप ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा और न्याय के लिए हमारी लड़ाई है. तृणमूल को बंगाल की सत्ता से उखाड़ने के लिए इस लड़ाई में प्रभु का आशीर्वाद जरूरी है. नामांकन के लिए निकलने से पहले दिलीप घोष ने मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. उनके मुताबिक बर्दवान के लोग शक्तिपूजा करते हैं. महादेव हमारे परिवार के मूल इष्टदेव भी हैं. घर में कुलेश्वर महादेव का मंदिर भी है. यहां भी गांवों में हरगौरी की पूजा की जाती है. बर्दवान-दुर्गापुर की जनता अब तृणमूल के भ्रष्टाचार व आतंक को बर्दाश्त नहीं करेगी. इस बार जनता अपने वोटों से माकूल जवाब देगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है