ईस्ट कोस्ट रेलवे चला रहा कई ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें

गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में होनेवाली भारी भीड़ को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे कई ग्रीष्मकालीन ट्रेनों को चला रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:57 PM

कोलकाता. गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में होनेवाली भारी भीड़ को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे कई ग्रीष्मकालीन ट्रेनों को चला रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों का नियमित परिचालन हो रहा है. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अपने अधिकार क्षेत्र से देश के विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है. यह ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें पुरी स्टेशन से खुर्दा रोड, कटक, भुवनेश्वर, संबलपुर, ब्रह्मपुर, श्रीकाकुलम तक चलायी जा रही हैं. पुरी स्टेशन से पटना, निजामुद्दीन, नयी दिल्ली, आनंद विहार, शालीमार, सांतरागाछी, उधना (सूरत), अहमदाबाद, भंजपुर (बारीपदा) तक ट्रेनें चलायी जा रही हैं.भुवनेश्वर से धनबाद, यशवंतपुर, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, मुंबई सीएसएमटी, मुंबई एलटीटी के लिए भी ग्रीष्मकालीन स्पेशन ट्रेनें चलायी जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version