पूर्व रेलवे को माल ढुलाई से 3029.567 करोड़ की हुई आय

चालू वित्त वर्ष 2024-25 में माल लदान में 24.37 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 1:40 AM

चालू वित्त वर्ष 2024-25 में माल लदान में 24.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज संवाददाता, कोलकाता. चालू वित्त वर्ष 2024-25 में माल लदान में 24.37 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है. वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से जुलाई तक पूर्व रेलवे ने 33.134 मिलियन टन माल ढुलाई की, जो पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) की इसी अवधी में 26.633 मिलियन टन था. वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से जुलाई तक माल ढुलाई से पूर्व रेलवे को 3029.567 करोड़ की आमदनी हुई है, जो पिछले वर्ष 2366.825 करोड़ था. 33.134 मिलियन टन माल लदान में अकेले 22.448 मिलियन टन कोयला लदान किया गया, यह आंकड़ा पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान अप्रैल से जुलाई तक 16.819 मिलियन टन था. यानी कोयला लदान में 33.46 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version