पूर्व रेलवे ने यात्री परिवहन से 3600 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया

पूर्व रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के मुकाबले 2023-24 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस दौरान पूर्व रेलवे के राजस्व में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:59 PM

कोलकाता. पूर्व रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के मुकाबले 2023-24 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस दौरान पूर्व रेलवे के राजस्व में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्व रेलवे ने लगभग 1151 मिलियन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया. इन यात्रियों में लगभग 965 मिलियन उपनगरीय यात्री शामिल थे, जो उपनगरों से कोलकाता तक नियमित रूप से यात्रा करते हैं. इस दौरान लगभग 186 मिलियन गैर-उपनगरीय यात्रियों ने पूर्व रेलवे की सवारी की. इससे पता चलता है कि आज भी कोलकाता के लोग रेलवे को यातायात के रूप में भरपूर इस्तेमाल करते हैं. यात्रियों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 9 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है. पूर्व रेलवे ने यात्री परिवहन से वित्तीय वर्ष 2023-24 में लगभग 3600 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया. यात्री परिवहन से हुई कमाई में भी पूर्व रेलवे ने पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में लगभग नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज किया है. पूर्व रेलवे ने केवल उपनगरीय यात्रियों से 636 करोड़ रुपये की कमाई हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version