Good News : बाबा तारकेश्वर धाम जाने वाले यात्रियों के लिये खुशखबरी,पूर्व रेलवे चलायेगा श्रावण मेला ईएमयू स्पेशल ट्रेन
Good News : पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि वैसे तो नियमित तौर पर तारकेश्वर और सेवड़ाफुली स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन होता है लेकिन मेला के दौरान अतिरिक्त ईएमयू ट्रेनों का परिचालन होगा. श्रावणी मेले के दौरान सभी रविवार, सोमवार और अन्य उत्सव के दिनों में ईएमयू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा.
Good News : श्रावण मास के दौरान हुगली जिले के तारकेश्वर में लगने वाला श्रावणी मेला बंगाल के सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक हिस्सा है. सावन मास में भगवान शिव का आशीर्वाद लेने और बंगाल के विभिन्न जिलों से भक्तों का रेला तारकेश्वर धाम में उमड़ता है. खासकर सोमवार को बाबा तारकेश्वर का जलाभिषेक करने को लाखों भक्त बंगाल व अन्य राज्यों से भी पहुंचते हैं. तारकेश्वर मंदिर जाने के लिए भक्त तारकेश्वर और सेवड़ाफुली स्टेशन पहुंचते हैं.
हावड़ा और सेवड़ाफुली से रवाना होंगी ट्रेनें
भारी संख्या में भक्तों के मंदिर पहुंचने को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे, हावड़ा मंडल में अतिरिक्त छह जोड़ी ईएमयू श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. मेले के दौरान पड़ने वाले रविवार, सोमवार के साथ इस दौरान पड़ने वाले अन्य त्यौहारों पर भी हावड़ा स्टेशन से तारकेश्वर स्टेशन तक स्पेशल ट्रेन चलेगी. यानी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 17, 21, 22, 28, 29 जुलाई और 4, 5, 11, 12, 15, 18, 19 अगस्त को चलेंगी. स्पेशल ट्रेनें का ठहराव रास्ते में सभी स्टेशनों पर होगा.
Also read : Madhuparna Thakur : मिलिए 25 साल की मधुपर्णा ठाकुर से, जिसने ममता बनर्जी को गिफ्ट की बागदा विधानसभा सीट
जुलाई से अगस्त तक प्रत्येक रविवार-सोमवार को होगी रवाना
स्पेशल ट्रेन निर्धारित दिनों में हावड़ा-तारकेश्वर श्रावण मेला ईएमयू स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से तड़के 4:05 बजे और दोपहर 12:50 बजे रवाना होंगी और क्रमशः सुबह 5:35 बजे और दोपहर 2:20 बजे तारकेश्वर स्टेशन पहुंचेंगी.
वापसी में स्पेशल ट्रेन तारकेश्वर स्टेशन से सुबह 10.55 और रात 9.17 बजे रवाना होकर क्रमश: दोपहर 12.30 और रात 10.45 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी.
Also read : Mamata Banerjee : राज्यपाल बोस बनाम ममता बनर्जी मामले की सुनवाई खत्म, जज ने अंतरिम आदेश रखा लंबित
जानें कब – कब चलेंगी ट्रेनें
इसके साथ ही सेवड़ाफुली से बाबा के अभिषेक के लिए गंगा जल उठाने वाले भक्तों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे ने सेवड़ाफुली स्टेशन से तारकेश्वर तक स्पेशल ट्रेन चलायेगा. मिली जानकारी के अनुसार सेवड़ाफुली – तारकेश्वर ईएमयू स्पेशल ट्रेन, सेवड़ाफुली स्टेशन से सुबह 6:55 बजे और 9:20 बजे, शाम 4:20 बजे और रात 7:40 बजे रवाना होगी और क्रमशः सुबह 7:45 बजे, 10:15 बजे, शाम 5:10 बजे और रात 8:30 बजे तारकेश्वर पहुंचेगी.
Also read : राज्य को झटका, सीबीआइ ही करेगी संदेशखाली की जांच
मेला के दौरान चलेंगी अतिरिक्त ईएमयू ट्रेन
विपरीत दिशा में तारकेश्वर-सेवड़ाफुली ईएमयू स्पेशल ट्रेन, तारकेश्वर स्टेशन से सुबह 5:55 बजे, 8:10 बजे, दोपहर 2:50 बजे और शाम 6:40 बजे रवाना होकर क्रमशः सुबह 6:45 बजे, 9:03 बजे, अपराह्न 3:40 बजे और रात 7:30 बजे सेवड़ाफुली स्टेशन पहुंचेगी. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि वैसे तो नियमित तौर पर तारकेश्वर और सेवड़ाफुली स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन होता है लेकिन मेला के दौरान अतिरिक्त ईएमयू ट्रेनों का परिचालन होगा. श्रावणी मेले के दौरान सभी रविवार, सोमवार और अन्य उत्सव के दिनों में ईएमयू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा.