14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारकेश्वर के लिए पूर्व रेलवे चलायेगा श्रावण मेला ईएमयू स्पेशल ट्रेन

श्रावण में हुगली के तारकेश्वर में लगने वाला श्रावणी मेला, बंगाल के सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक हिस्सा है.

संवाददाता, कोलकाता.

श्रावण में हुगली के तारकेश्वर में लगने वाला श्रावणी मेला, बंगाल के सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक हिस्सा है. सावन माह भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से जिलों से भक्तों का रेला तारकेश्वर धाम उमड़ता है. इसे ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने हावड़ा मंडल में अतिरिक्त छह जोड़ी ईएमयू श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 17, 21, 22, 28 और 29 जुलाई और 4, 5, 11, 12, 15, 18, 19 अगस्त को चलेंगी.

स्पेशल ट्रेन निर्धारित दिनों में हावड़ा-तारकेश्वर श्रावण मेला ईएमयू स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से तड़के 4.05 बजे और दोपहर 12.50 बजे रवाना होंगी और क्रमशः सुबह 5:35 बजे और दोपहर 2:20 बजे तारकेश्वर स्टेशन पहुंचेंगी. वापसी में स्पेशल ट्रेन तारकेश्वर स्टेशन से सुबह 10.55 और रात 9.17 बजे रवाना होकर क्रमश: दोपहर 12.30 और रात 10.45 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी.

साथ ही सेवड़ाफुली से भी स्पेशल ट्रेन चलेगी. सेवड़ाफुली-तारकेश्वर ईएमयू स्पेशल ट्रेन, सेवड़ाफुली स्टेशन से सुबह 6.55 बजे और 9.20 बजे, शाम 4.20 बजे और रात 7.40 बजे रवाना होगी और क्रमशः सुबह 7.45 बजे, 10.15 बजे, शाम 5.10 बजे और रात 8.30 बजे तारकेश्वर पहुंचेगी. विपरीत दिशा में तारकेश्वर-सेवड़ाफुली ईएमयू स्पेशल ट्रेन, तारकेश्वर स्टेशन से सुबह 5.55 बजे, 8.10 बजे, दोपहर 2.50 बजे और शाम 6:40 बजे रवाना होकर क्रमशः सुबह 6:45 बजे, 9:03 बजे, अपराह्न 3.40 बजे और रात 7.30 बजे सेवड़ाफुली स्टेशन पहुंचेगी.

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि वैसे तो नियमित तौर पर तारकेश्वर और सेवड़ाफुली स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन होता है लेकिन मेला के दौरान अतिरिक्त ईएमयू ट्रेनों का परिचालन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें