Lok Sabha Election 2024 : बंगाल में पहले चरण के मतदान में केंद्रीय बल के साथ राज्य पुलिस को भी तैनात करेगा आयोग

Lok Sabha Election 2024 : पहले चरण में बंगाल के तीन केंद्रों पर मतदान है. उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में 19 अप्रैल को मतदान होगा. आयोग के मुताबिक वहां 10,000 राज्य पुलिस तैनात की जाएगी

By Shinki Singh | April 11, 2024 6:49 PM

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान में न सिर्फ केंद्रीय बल बल्कि राज्य पुलिस भी सुरक्षा की कमान संभालेगी. चुनाव आयोग (Election Commission) पहले चरण के तीन केंद्रों पर 10,000 से अधिक राज्य पुलिस तैनात करेगा. उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों से पुलिस मतदान से कम से कम तीन दिन पहले केंद्रों पर पहुंचेगी. पहले चरण में बंगाल के तीन केंद्रों पर मतदान है. उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में 19 अप्रैल को मतदान होगा. आयोग के मुताबिक, उन तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 10,875 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इनमें 3,957 सशस्त्र पुलिस होंगे. पुलिस कर्मियों को मतदान से तीन दिन पहले 16 अप्रैल तक निर्धारित केंद्रों पर पहुंचने के लिए कहा जाएगा.

राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय बल भी उत्तर बंगाल के मतदान सुरक्षा के होंगे प्रभारी

राज्य पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय बल भी उत्तर बंगाल के तीन केंद्रों पर मतदान सुरक्षा के प्रभारी होंगे. आयोग के सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल पहले चरण में केंद्रीय बलों की 263 कंपनियों की तैनाती पर चर्चा हुई है. अलीपुरद्वार में 63 कंपनियां, कूचबिहार में 112 कंपनियां और जलपाईगुड़ी में 75 कंपनियां तैनात की जाएंगी.

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की अपील- दंगा भड़काने वालों के जाल में नहीं फंसना है

राज्य में अब तक 277 कंपनियां तैनात

जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में बूथों की कुल संख्या 5,814 है. पूर्ण केंद्रीय बलों के साथ मतदान कराने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 16 से 18 कंपनी बलों की आवश्यकता होती है. राज्य में अब तक 277 कंपनियां तैनात की जा चुकी हैं. ये सभी अभी तक राज्य में नहीं पहुंचे हैं. पहले चरण में 100 कंपनियां बंगाल आयीं. उसके बाद, आयोग ने 50 कंपनियां, 27 कंपनियां और अंत में अन्य 100 कंपनियां तैनात कीं. पहले चरण में उस फोर्स के साथ-साथ राज्य पुलिस भी सुरक्षा की कमान संभालेगी.

Mamata Banerjee : शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर किया कटाक्ष कहा, ममता बनर्जी की तस्वीर लगे नोटबुक का हो रहा वितरण

Next Article

Exit mobile version