21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : निर्वाचन आयोग ने दिलीप घोष को अपमानजनक टिप्पणियों के लिए लगाई फटकार

WB News : आयोग ने दिलीप घोष को कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि अगर वह भविष्य में सार्वजनिक तौर पर कुछ भी बोलें तो बेहद सावधान रहें. आयोग ने आज 4 पन्नों का एक परिपत्र प्रकाशित किया.

WB News : निर्वाचन आयोग ने महिलाओं की गरिमा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) और कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को फटकार लगाई है. घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और श्रीनेत ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. आयोग ने कहा कि वह आश्वस्त है कि दोनों नेताओं ने निम्न स्तर का व्यक्तिगत हमला किया और यह आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है.उन्हें आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान सार्वजनिक बयानों में सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है.

आयोग ने दिलीप घोष को दी कड़ी चेतावनी

आयोग ने दिलीप घोष को कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि अगर वह भविष्य में सार्वजनिक तौर पर कुछ भी बोलें तो बेहद सावधान रहें. आयोग ने आज 4 पन्नों का एक परिपत्र प्रकाशित किया.आदर्श आचार संहिता को स्पष्ट रूप से समझाने के लिए दिलीप घोष पर बार-बार हमला किया गया है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिलीप घोष को मेदिनीपुर नहीं बल्कि बर्दवान-दुर्गापुर से उम्मीदवार बनाया है. पिछले मंगलवार को उन्होंने वहां चुनाव प्रचार के दौरान राज्य की महिला मुख्यमंत्री के नाम पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. बर्दवान-दुर्गापुर के भाजपा उम्मीदवार को सार्वजनिक सभाओं में या सार्वजनिक रूप से बोलने में भाषा के प्रयोग पर संयम रखने का निर्देश दिया गया है.

दिलीप घोष ने विवादास्पद टिप्पणी करने पर जताया था खेद
श्रीनेत के ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट से सोशल मीडिया मंच पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एक विवादास्पद टिप्पणी पोस्ट की गई थी. विवाद के बाद श्रीनेत ने अपने सभी सोशल अकाउंट्स से विवादास्पद टिप्पणियों को हटा दिया था. उनका कहना था कि उनके अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है और यह टिप्पणी उनके द्वारा नहीं की गई.
घोष एक वीडियो में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि का मजाक बनाते हुए नजर आए थे. बाद में उन्होंने अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांग ली.
तृणमूल के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ममता व अभिषेक बनर्जी के साथ ‘खेला होबे’ के रचयिता देवांशु भट्टाचार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें