रैगिंग से हुई मौत की जांच में तेजी को लेकर जेयू में ईसी की बैठक जल्द
जादवपुर विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि लड़कों के छात्रावास में रैगिंग की घटना के बाद एक स्नातक (यूजी) छात्र की मौत की जांच में तेजी लाने सहित विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए जल्द ही कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक बुलायी जायेगी.
कोलकाता.जादवपुर विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि लड़कों के छात्रावास में रैगिंग की घटना के बाद एक स्नातक (यूजी) छात्र की मौत की जांच में तेजी लाने सहित विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए जल्द ही कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक बुलायी जायेगी. नवनियुक्त कार्यवाहक वाइस चांसलर प्रोफेसर भास्कर गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय की एंटी-रैगिंग कमेटी और आंतरिक जांच पैनल दोनों पीड़ित परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. एक्जीक्यूटिव काउंसिल (ईसी) की बैठक कई महीनों से नहीं हुई है. विश्वविद्यालय के सूत्रों का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच टकराव के कारण नये वीसी की नियुक्ति पर चल रहे गतिरोध के चलते ईसी की बैठक नहीं हुई. रैगिंग से छात्र की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की आंतरिक जांच को ठंडे बस्ते में नहीं डाला जा सकता है, इस पर चर्चा होनी चाहिए.
इस बीच वीसी ने आश्वासन दिया कि ईसी की बैठक आयोजित कर लंबित मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. जेयू एक स्वायत्त निकाय है और जिन मुद्दों पर चर्चा की जा रही है, वह छात्र कल्याण से जुड़े हैं. उन्होंने ऑल बंगाल यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (एबीयूटीए) के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जिन्होंने उनसे सभी लंबित मुद्दों को संबोधित करने का आग्रह किया. एक बयान में एबीयूटीए ने कथित रैगिंग घटना की व्यापक, स्वतंत्र जांच शुरू करने में देरी पर खेद व्यक्त किया. एबीयूटीए की राज्य समिति के सदस्य गौतम मैती ने छात्र की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के लिए कड़ी सजा की मांग के साथ विभिन्न विश्वविद्यालय हितधारकों की भूमिका की गहन जांच की भी मांग की है.
मैती ने कहा, “इस छात्र की मौत के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त सजा की मांग करते हैं. छात्र केवल कुछ दिनों के लिए कक्षाओं में भाग ले सका, उसके सपने खत्म हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है