ऋतुपर्णा सेनगुप्ता को किया गया तलब

राज्य में राशन वितरण घोटाले में पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के अलावा कई लोग सलाखों के पीछे हैं. उक्त मामले में धनशोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अब टॉलीवुड अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:34 PM

कोलकाता.

राज्य में राशन वितरण घोटाले में पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के अलावा कई लोग सलाखों के पीछे हैं. उक्त मामले में धनशोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अब टॉलीवुड अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. सूत्रों के अनुसार, उन्हें लोकसभा चुनाव का नतीजा घोषित होने के ठीक अगले दिन यानी पांच जून की सुबह करीब 11 बजे साॅल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी कार्यालय में पेश होने को कहा गया है. बताया जा रहा है कि इडी के अधिकारी आर्थिक लेन-देन संबंधी कुछ तथ्यों की जांच के तहत अभिनेत्री सेनगुप्ता से पूछताछ करना चाहते हैं. हालांकि, आधिकारिक तौर पर फिलहाल इस बारे में इडी की ओर से कुछ कहने से इनकार किया गया है.

सेनगुप्ता के परिवार से जुड़े कुछ सूत्रों ने दावा किया कि अभिनेत्री निजी कारणों से फिलहाल अमेरिका में हैं. इस बारे में एक निजी चैनल से बातचीत में अभिनेत्री ने कहा : इडी के नोटिस को लेकर आश्चर्यचकित हूं. यकीन मानिये, मुझे इस बारे में कुछ नहीं मालूम है. राशन वितरण घोटाला क्या है? इसे लेकर मुझे कुछ पता भी नहीं है. मेरे कोलकाता आवास में केंद्रीय जांच एजेंसी के किसी पत्र आने की सूचना भी मुझे नहीं मिली है. आने वाले दिनों में मेरी कुछ फिल्में रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में ऐसी सूचना मिलने से मुझे अच्छा नहीं लग रहा है. ऐसी खबरों से मेरे सम्मान को भी क्षति पहुंचती है.

उनसे जब पूछा गया कि क्या वह इडी कार्यालय में जायेंगी, तब उन्होंने कहा कि वह इस बारे में अपने अधिवक्ता से सलाह लेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version