विदेशी नागरिकों से ठगी के आरोप में इडी ने दो को किया गिरफ्तार

रातभर चले अभियान के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:09 PM

कोलकाता. अवैध कॉल सेंटर खोलकर आयरलैंड व अन्य देशों के नागरिकों से साइबर ठगी मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने गुरुवार को उत्तर 24 परगना व हावड़ा के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी. रातभर चले अभियान के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम रमेश प्रसाद और मोहम्मद हुसैन हैं. प्रसाद को उत्तर 24 परगना के बेलघरिया स्थित उसके आवास और हुसैन को हावड़ा के लिलुआ के चकपाड़ा स्थित घर से गिरफ्तार किया गया. सूत्रों के अनुसार, खड़गपुर में अवैध कॉल सेंटर खोला गया था. गिरफ्तार आरोपियों के दिल्ली और पटना के साइबर ठगों के गिरोह से जुड़े होने की आशंका जतायी गयी है. गौरतलब है कि गुरुवार को इडी के अधिकारियों की पांच सदस्यीय एक अन्य टीम ने उत्तर 24 परगना के बेलघरिया के देशप्रियनगर के जागृतपल्ली स्थित आदित्य अपार्टमेंट के निवासी प्रसाद के आवास पर छापेमारी की. वह एक विदेशी सॉफ्टवेयर कंपनी का कर्मचारी है. प्रसाद व उसके परिजनों से भी पूछताछ की गयी. साथ ही अभियान में कुछ दस्तावेज भी बरामद किये गये. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने लिलुआ से गिरफ्तार किये गये आरोपी हुसैन के आवास के अलावा उत्तर हावड़ा के सलकिया में भी एक व्यवसायी के आवास पर तलाशी अभियान चलाया था. बताया जा रहा है कि उक्त व्यवसायी का भाई धोखाधड़ी मामले में इडी की जांच के दायरे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version