शेख शाहजहां के करीबी व्यवसायी को ईडी ने किया था तलब, व्यवसाय एवं बैंक से जुड़े कागजात के साथ पहुंची बेटी

ईडी सूत्रों के मुताबिक, कुछ महीने पहले नजत पुलिस स्टेशन में शेख शाहजहां के नाम से आयात-निर्यात से जुड़ी एक शिकायत दर्ज करायी गई थी. इसे देखते हुए ईडी ने शाहजहां के कई करीबियों के घरों पर छापेमारी की.

By Shinki Singh | February 26, 2024 6:27 PM

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली (Sandeshkhali) की जनता इन दिनों वहां के बादशाह शेख शाहजहां के अत्याचार से परेशान है, आये दिन वहां की महिलाएं उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं, इधर, इस मामले में शाहजहां के करीबी कारोबारी पर ईडी की टीम शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. ईडी ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए उक्त कारोबारी अरुण सेनगुप्ता को पूछताछ के लिए सोमवार को ईडी दफ्तर बुलाया गया था. तय समय बीतने के बावजूद वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. उनके बजाय, उनकी बेटी अपने वकील के साथ पिता के कारोबार एवं बैंक से जुड़े दस्तावेजों के साथ ईडी उपस्थित हुई. करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक वह ईडी दफ्तर में थी. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने इस दौरान लेनदेन से जुड़ी जानकारी ईडी दफ्तर को दी.

वकील संग ईडी दफ्तर पहुंची बेटी

ईडी सूत्रों का कहना है कि वह अपने वकील के साथ सोमवार को ईडी दफ्तर पहुंची थी. उन्होंने ईडी दफ्तर में अधिकारियों द्वारा मांगे गये कई कागजातों के बारे में उन्हें जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिता की उम्र काफी ज्यादा है, इसके कारण वह ईडी दफ्तर नहीं आ सकते हैं. इसके कारण पिता के बजाय वह (बेटी) ईडी दफ्तर मांगे गये कागजातों के साथ आयी है.बताया जा रहा है कि अरुण सेनगुप्ता विराटी में रहते हैं, वह मूलत: चिंगड़ी मछली के निर्यात के कारोबार से जुड़े हैं.

इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट के धंधे से जुड़े हैं व्यवसायी

ईडी ने इसके पहले गत शुक्रवार को उनके घर पर छापेमारी की थी. बताया गया है कि 70 वर्षीय यह कारोबारी शेख शाहजहां के काफी करीबी हैं. इस कारोबारी के नाम पर कई जगहों पर मछली फार्म और मछली प्रसंस्करण इकाइयां हैं. उनकी एक आयात-निर्यात कंपनी भी है, जिसके कथित तौर पर अरुण निदेशक हैं. ईडी सूत्रों के मुताबिक, कुछ महीने पहले नजत पुलिस स्टेशन में शेख शाहजहां के नाम से आयात-निर्यात से जुड़ी एक शिकायत दर्ज करायी गई थी. इसे देखते हुए ईडी ने शाहजहां के कई करीबियों के घरों पर छापेमारी की. इनमें अरुण सेनगुप्ता का घर व दफ्तर भी शामिल है. इसके बाद ही उन्हें नोटिस भेजकर तलब किया गया था.

Next Article

Exit mobile version