शाहजहां के भाई के खिलाफ ईडी ने जारी किया लुकआउट नोटिस
शाहजहां के छोटे भाई शेख सिराजुद्दीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया
कोलकाता. उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों पर हमले का मुख्य आरोपी शेख शाहजहां की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. शाहजहां और उसके साथियों पर मछली पालन और मछलियों के आयात-निर्यात कारोबार में वित्तीय अनियमितता के आरोप हैं, जिसकी जांच इडी कर रहा है. इडी ने मंगलवार को शाहजहां के छोटे भाई शेख सिराजुद्दीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया. सूत्रों के अनुसार, इडी ने सिराजुद्दीन को कई बार समन भेजा था, जिसे उसने नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद ही इ़डी ने अगला कदम उठाया है. सिराजुद्दीन के देश से फरार होने की आशंका के चलते इडी ने देश के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और सीमा चौकियों को अलर्ट कर दिया है. सिराजुद्दीन की तस्वीरों सहित महत्वपूर्ण जानकारियां इमिग्रेशन अधिकारियों को भेज दी गयी हैं. शाहजहां के एक अन्य छोटे भाई आलमगीर की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. इडी की जांच के दायरे में शाहजहां ही नहीं, बल्कि उसके परिजनों और सहयोगियों की संपत्तियां भी हैं. सूत्रों के अनुसार, इडी ने शाहजहां की पत्नी तसलीमा बीबी को फिर पूछताछ के लिए तलब किया है. उसे इसी सप्ताह सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसी महीने इडी के अधिकारी तीन बार उससे पूछताछ कर चुके हैं.