इडी अधिकारियों ने जेल में शाहजहां से की घंटों पूछताछ
अदालत से अनुमति मिलने के बाद संदेशखाली मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी शेख शाहजहां से शनिवार को बशीरहाट जेल में घंटों पूछताछ की
इडी ने शेख शाहजहां को किया ‘शोन अरेस्ट’
कोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने अदालत से अनुमति मिलने के बाद संदेशखाली मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी शेख शाहजहां से शनिवार को बशीरहाट जेल में घंटों पूछताछ की. जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाकर इडी ने शाहजहां को ‘शोन अरेस्ट’ कर लिया. शाहजहां फिलहाल जेल में ही रहेगा और आगामी सोमवार को जांच एजेंसी कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट स्थित विशेष पीएमएलए अदालत में अपनी हिरासत में लेने का आवेदन कर सकती है.पांच जनवरी को उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान हमला हुआ था. शाहजहां को राज्य पुलिस ने गिरफ्तार किया. बाद में कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) करने लगा. सीबीआइ हिरासत में रहने के बाद शाहजहां को अदालत ने गत शुक्रवार को 12 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया. इसी बीच, शाहजहां व उसके साथियों के खिलाफ धनशोधन से जुड़े एक मामले की जांच कर रही इडी ने शनिवार को बशीरहाट कोर्ट में जेल में शाहजहां से पूछताछ के लिए आवेदन किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया. कोर्ट की अनुमति मिलते ही शनिवार अपराह्न करीब 12.47 बजे इडी अधिकारियों की एक टीम बशीरहाट जेल पहुंची, जहां शाहजहां से घंटों पूछताछ की गयी. सूत्रों के अनुसार, धनशोधन मामले की जांच के तहत शाहजहां के करीबी माने जाने वाले व्यवसायियों के ठिकानों से मिली जानकारी के आधार पर शाहजहां से कुछ सवाल पूछे गये. बताया जा रहा है कि जांच में शाहजहां केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों का सहयोग नहीं कर रहा था, जिसके बाद इडी ने उसे ‘शोन अरेस्ट’ कर लिया.