बंगाल में ईडी की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार शेख शाहजहां के ठिकानों पर छापेमारी जारी
शाहजहां शेख के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है. ईडी की टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवान भी हैं.
रांची : बंगाल में प्रर्वतन निदेशालय ने शेख शाहजहां के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल ईडी की टीम ने इस गिरफ्तार टीएमसी नेता के खिलाफ संदेशखाली के कई ठिकानों पर छापा मारा है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी हैं. जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई जमीन हड़पने के मामले में की जा रही है. फिलहाल सीबीआई ने उसे न्यायिक हिरासत में ले लिया है.
बता दें कि इससे पहले ईडी की टीम ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव स्थित उसके आवास पर छापा मारा था. उस वक्त ईडी अधिकारियों को उसके समर्थकों का भारी विरोध झेलना पड़ा था. इस दौरान शेख शहजहां के समर्थकों ने उनलोगों पर हमला कर दिया था. गौरतलब है कि इस टीएमसी नेता की कुछ दिन पहले ही गिरफ्तारी हुई है. वहीं पार्टी ने भी उन्हें निलंबित कर दिया है.
ईडी पर हमला करने के मामले में तीन लोग हो चुके हैं
छापेमारी करने गई प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ये लोग शेख शाहजहां के करीबी बताए गये हैं. गिरफ्तार आरोपियों में एक सरबेरिया का पंचायत प्रधान है. जबकि दो अन्य आरोपी दीदार बख्श फारूक अकुंजी हैं. दीदार बख्श के बारे में कहा जाता है कि वो सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता है.
ईडी की टीम पर हमला मामले के आरोपी जियाउद्दीन मोल्ला से सीबीआई कर चुकी है पूछताछ
ईडी की टीम पर हमले के आरोपी जियाउद्दीन मोल्ला से सीबीआई की टीम पूछताछ कर चुकी है. उसे नोटिस भेजकर निजाम पैलेस में स्थित सीबीआई दफ्तर में उसे बुलाया गया था. इसके बाद वह सीबीआई के सामने हाजिर हुआ था. इस दौरान उसका वकील भी उसके साथ था. पूछताछ से पहले जियाउद्दीन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि वह सीबीआई जांच में सहयोग करने आये हैं.