14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : बंगाल में ईडी की बड़ी कार्रवाई, मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के ठिकानों पर पड़ा छापा

WB News : बंगाल के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के ठिकानों पर ईडी का छापा पड़ा है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. कोलकाता में पांच जगहों पर तलाशी ले रही है. ईडी के अधिकारियों ने आज सुबह चेतला में भी एक कारोबारी के घर पर छापेमारी की है. लेकटाउन इलाके में भी छापेमारी की गई.

बोलपुर, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर स्थित राज्य के लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री चंद्र नाथ सिन्हा (Chandra Nath Sinha) के आवास पर शुक्रवार सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी अधिकारियों की एक टीम ने छापा मारा .इस अभियान से इलाके में हड़कंप मच गया .इस दौरान केंद्रीय बल के जवानो ने मंत्री के घर को चारों ओर से घेरा लिया. ईडी के अधिकारी घर के भीतर तलासी चला रहे है. बताया जाता है की लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद पहली बार मंत्री चंद्र नाथ सिन्हा के घर पर ईडी की टीम पहुंची है. इस खबर के फैलते ही इलाके के तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई है.

तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में मची खलबली

गौरतलब है की बोलपुर के निवासी जिला तृणमूल कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को ईडी ने गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया था. करीब दो वर्ष होने को है अनुब्रत मंडल तिहाड़ जेल में कैद है.अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल भी तिहाड़ जेल में ही है. इसके अलावे अनुब्रत मंडल के सहयोगी सहगल हुसैन, अनुब्रत के सीए मनीष कोठारी आदि भी तिहाड़ जेल में है. मंत्री चंद्र नाथ सिन्हा अनुब्रत मंडल के खास नेताओं ने से एक है. आज ईडी के छापामारी अभियान से बोलपुर में हड़कंप मच गया है.

अनुब्रत मंडल के पड़ोस में ही चंद्रनाथ सिन्हा का मकान

जैसा कि पिछले महीने फरवरी में देखा गया था, ईडी ने बोलपुर में अनुब्रत मंडल के घर के बगल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर छापा मारा था. वहीं जिस काली प्रतिमा की अनुब्रत मंडल पूजा करते है उसके 560 भरी सोने के आभूषण के स्रोत का पता लगाने के लिए ईडी की टीम गत माह स्थानीय बैंक भी गई थी. आज ईडी की टीम राज्य के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के घर पर छापा मारा. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर इस छापामारी अभियान की वजह क्या है. ईडी ने सुबह सात बजे राज्य के लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के घर पर छापेमारी की. मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के घर को केंद्रीय बलों ने घेर लिया है. अनुब्रत मंडल के पड़ोस में ही चंद्रनाथ सिन्हा का मकान है.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

कोलकाता में भी कई जगहों पर हुई है ईडी की छापे मारी

शुक्रवार सुबह से कोलकाता में पांच जगहों पर तलाशी ले रही है. ईडी के अधिकारियों ने आज सुबह चेतला में भी एक कारोबारी के घर पर छापेमारी की है. लेकटाउन इलाके में भी छापेमारी की गई. मंत्री चंद्र नाथ सिन्हा के घर पर सुबह सात बजे ईडी की छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया. खबर है कि मामले में नया मोड़ तलाशने के लिए ईडी ने आज चंद्रनाथ सिन्हा के घर पर छापामारी कर तलाशी चला रही है.ईडी सूत्रों के मुताबिक, भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जांच में राज्य के कई जगहों की जांच में मंत्री का नाम सामने आया है. और आज की कार्रवाई उसी सूत्र पर आधारित है. हालांकि, आज ईडी की कार्रवाई के दौरान बोलपुर विधायक और मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा घर पर नहीं हैं. बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी मंत्री के परिवार के सदस्यों से बात कर रहे हैं. गौरतलब है कि राज्य में ईडी के साथ-साथ आयकर विभाग भी सक्रिय है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी सर पर बैंडेज लगी स्थिति में पहुंची गार्डेनरीच, जानें क्या कहा सीएम ने..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें