WB News : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ईडी (ED) ने एक बार फिर कई जगहों पर छापेमारी की है. गुरुवार की सुबह ईडी के अधिकारियों ने बालीगंज, पार्क स्ट्रीट समेत कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. दक्षिण कोलकाता के बालीगंज इलाके में गुरुवार सुबह एक व्यवसायी के घर पर केंद्रीय जांच एजेंसी इडी की टीम ने काफी लंबे समय तक छापामारी की. इस दौरान व्यवसायी के बेटे और उनके परिवार के अन्य सदस्यों से भी काफी देर तक पूछताछ की गयी.
उक्त व्यवसायी ट्रांसपोर्ट एवं माइनिंग क्षेत्र से जुड़े हैं
ईडी सूत्र बताते हैं कि छापामारी के दौरान उक्त व्यवसायी के एक कार चालक को साथ लेकर घर के बाहर मौजूद सात आलीशान कार की भी तलाशी ली गयी. बताया जा रहा है कि उक्त व्यवसायी ट्रांसपोर्ट एवं माइनिंग क्षेत्र से जुड़े हैं. इडी सूत्रों का कहना है कि अवैध तरीके से फोरेंक्स ट्रेडिंग के जरिये विदेशों में मोटी रकम भेजने के आरोप में दिल्ली के एक मामले में व्यवसायी के घर पर तलाशी ली गयी.
Narendra Modi : दो दिवसीय दौरे पर कल बंगाल आयेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
क्या है मामला
गुरुवार सुबह दक्षिण कोलकाता के बालीगंज सर्कुलर रोड में इडी के पांच सदस्यों की एक टीम एक व्यवसायी के घर पर पहुंची. इडी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के एक मामले में वहां छापामारी करने वे पहुंचे हैं. उस समय व्यवसायी अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे. आरोप है कि फोरेक्स ट्रेडिंग के जरिये विदेशों में मोटी रकम भेज चुके हैं. इसे लेकर दिल्ली में इडी के प्रधान कार्यालय में दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में इडी की टीम वहां पहुंची थी. घर में व्यवसाय में होनेवाले लेनदेन को लेकर परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गयी.
चालक को साथ लेकर सात आलीशान कार की भी ली गयी तलाशी
बताया जा रहा है कि तलाशी अभियान के दौरान एक गाड़ी के चालक को साथ लेकर व्यवसायी के घर के बाहर खड़ी सात आलीशान कार की भी तलाशी ली गयी. इनमें से झारखंड का नंबर प्लेट लगी कार के कागजात की भी जांच की गयी. अधिकारियों ने जांच के दौरान एक चौंकानेवाली तस्वीर देखी, इडी अधिकारियों ने देखा कि जितनी कार खड़ी थी, सभी कार के नंबर प्लेट में मौजूद सभी कार का अंतिम नंबर 11 था. जो थोड़ा हटकर था. इस बारे में भी कार के चालक से पूछताछ की गयी.इडी सूत्रों का कहना है कि जांच में जो जानकारी मिली है, उसे दिल्ली में मुख्यालय में भेजा जायेगा. इसके बाद वे आगे की कार्रवाई करेंगे.