ED Raid: पश्चिम बंगाल में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, तमिलनाडु में 100 करोड़ से अधिक की साइबर धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई

ED Raid: ईडी ने तमिलनाडु में 100 करोड़ से अधिक की साइबर धोखाधड़ी की जांच के सिलसिले में गुरुवार को पश्चिम बंगाल के आठ इलाकों में छापेमारी की.

By Pritish Sahay | January 2, 2025 9:39 PM

ED Raid: ईडी के अधिकारियों ने तमिलनाडु में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की साइबर धोखाधड़ी के मामले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) के जवान भी थे. यह अभियान कोलकाता के बड़ा बाजार, पार्क स्ट्रीट, शेक्सपियर सरणी, न्यू अलीपुर के अलावा उत्तर 24 परगना के साल्टलेक, लेकटाउन, बागुईहाटी व मुर्शिदाबाद के बड़ंचा में चलाया गया.

एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान साल्टलेक से एक शख्स को हिरासत में भी लिया गया है. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी के अभियान में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल उपकरण समेत कुछ अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं. हालांकि, ईडी ने छापेमारी से जुड़ी जानकारी के बारे में कुछ भी नहीं कहा है.

कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

गुरुवार सुबह ईडी के अधिकारियों की एक टीम ने बड़ा बाजार स्थित एक आवास में छापेमारी की. दूसरी ओर साल्ट लेक स्थित वाहनों के एक गैरेज में भी अभियान चलाया गया. वहां से एक शख्स को हिरासत में लिया गया. इधर, बागुईहाटी के रघुनाथपुर इलाके में एक बहुमंजिली इमारत के फ्लैट में भी जांच के लिए अधिकारी पहुंचे. बताया जा रहा है कि तीसरी मंजिल पर मौजूद उक्त फ्लैट के मालिक सदानंद झा नामक एक व्यक्ति का हैं.

लोगों से ईडी ने की पूछताछ

फ्लैट में रहने वाले लोगों से मैराथन पूछताछ की गयी है. मुर्शिदाबाद के बड़ंचा इलाके में राही शेख नामक एक युवक के आवास पर छापा मारा गया. वह मोबाइल पार्ट्स और लॉटरी के कारोबार से जुड़ा है. ईडी के अधिकारियों ने उससे व उसके परिजनों से भी पूछताछ की है.सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच में कुछ लोगों के नाम का पता चला, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी.

Next Article

Exit mobile version