Loading election data...

Mahua Moitra : लोकसभा चुनाव के बीच ईडी ने महुआ मोइत्रा को किया तलब

Mahua Moitra : लोकसभा चुनाव के दिन की घोषणा हो चुकी है. पहले दौर का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने कृष्णानगर से निष्कासित सांसद महुआ मोइत्रा को तलब किया है.

By Shinki Singh | March 27, 2024 2:22 PM
an image

Mahua Moitra : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में अनियमितताओं के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को तीसरी बार समन जारी किया है और उन्हें 28 मार्च दिल्ली में बुलाया गया है. लोकसभा चुनाव के दिन की घोषणा हो चुकी है. पहले दौर का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने कृष्णानगर से निष्कासित सांसद महुआ मोइत्रा को तलब किया है. कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने कोलकाता में तृणमूल नेता के घर समेत कई जगहों की तलाशी ली थी.

पहले भी केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ के लिए महुआ मोइत्रा को किया था तलब

तृणमूल नेता को इससे पहले भी केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था.मोइत्रा को ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के मामले में दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. उन्हें उनकी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर से उम्मीदवार घोषित किया है.भारतीय जनता पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के मामले में भ्रष्टाचार रोधी संस्थान लोकपाल को शिकायत दी थी जिसकी जांच के निर्देश गए थे. निर्देश दिए जाने के कुछ दिन बाद शनिवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस संबंध में मोइत्रा के परिसर की तलाशी ली थी.

ममता बनर्जी पर टिप्पणी करके खुद कटघरे में खड़े हो गये दिलीप घोष, पार्टी ने भेजा नोटिस

क्या था मामला

लोकसभा सदस्य दुबे ने आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने उद्योगपति गौतम अडाणी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य लोगों पर निशाना साधने के लिए दुबई के कारोबारी हीरानंदानी से ‘नकदी और उपहार’ हासिल कर सदन में सवाल पूछे थेमोइत्रा ने इन आरोपों से इनकार कर दावा किया था कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने अडाणी समूह को लेकर सवाल उठाए थे.

West Bengal : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल करेंगे कल्याणी एम्स का वर्चुअली उद्घाटन

Exit mobile version