Rituparna Sengupta : राशन भ्रष्टाचार मामले में अगले सप्ताह में रितुपर्णा सेनगुप्ता को फिर ईडी ने किया तलब

Rituparna Sengupta : रितुपर्णा ने फिर कहा, मेरी कई फिल्में रिलीज होनी हैं. ऐसी खबरें मेरे लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं हैं. मैं जीवन भर काम करती रही हूं, मेरे नाम पर अचानक ऐसा कहना बहुत अनुचित है. उन्होंने कहा कि वह वकील से सलाह लेने के बाद फैसला लेंगे कि उन्हें ईडी के समक्ष पेश होना है या नहीं.

By Shinki Singh | June 6, 2024 12:51 PM
an image

Rituparna Sengupta : राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता (Rituparna Sengupta) को फिर तलब किया है. ईडी ने एक्ट्रेस को पिछले बुधवार सुबह 11 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया था. लेकिन एक्ट्रेस के विदेश में होने के कारण वह शामिल नहीं हो सकीं. उन्होंने एक मेल भेजकर बताया कि अभी उनके लिए सीजीओ कॉम्प्लेक्स जाना संभव नहीं है. रितुपर्णा ने देश लौटने पर उनसे संपर्क करने का आश्वासन भी दिया था. सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने उस ईमेल के आधार पर एक्ट्रेस को अगले हफ्ते दोबारा सीजीओ कॉम्प्लेक्स आने का आदेश दिया है.

अगले सप्ताह में रितुपर्णा सेनगुप्ता को फिर ईडी ने किया तलब

ईडी के एक अधिकारी ने दावा किया कि जांचकर्ताओं को राशन भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार एक आरोपी के साथ रितुपर्णा के वित्तीय लेनदेन की जानकारी मिली है. हालांकि ईडी ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा है. इस पर रिएक्ट करते हुए रितुपर्णा ने पहले ही कहा था, ”मैं यह सुनकर बहुत हैरान हूं, मैं सचमुच इस बारे में कुछ नहीं जानता. राशन भ्रष्टाचार क्या है? मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा, बंगाल की दुर्दशा के लिए कांग्रेस-वाम-तृणमूल जिम्मेदार

रितुपर्णा ने कहा,मेरे नाम पर अचानक ऐसा कहना बहुत अनुचित

इसके बाद रितुपर्णा ने फिर कहा, मेरी कई फिल्में रिलीज होनी हैं. ऐसी खबरें मेरे लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं हैं. मैं जीवन भर काम करती रही हूं, मेरे नाम पर अचानक ऐसा कहना बहुत अनुचित है. उन्होंने कहा कि वह वकील से सलाह लेने के बाद फैसला लेंगे कि उन्हें ईडी के समक्ष पेश होना है या नहीं. गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई 2019 में अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता से जांच एजेंसी ईडी ने रोज वैली मामले में पूछताछ की थी. अब राशन भ्रष्टाचार मामले में उनका नाम सामने आने लगा है.

संदेशखाली में हिंसा रोकने को राज्य सरकार तत्काल उठाये कदम : राज्यपाल

Exit mobile version