जांच के लिए बनगांव सहित तीन जगह पहुंची इडी की टीम

राशन वितरण घोटाले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के समानांतर ही प्रवर्तन निदेशालय भी कर रहा है. इस मामले को लेकर इडी धनशोधन से जुड़े सभी तथ्यों की जानकारी जुटाने की कोशिश में है.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 2:23 AM

संवाददाता, कोलकाता

राशन वितरण घोटाले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के समानांतर ही प्रवर्तन निदेशालय भी कर रहा है. इस मामले को लेकर इडी धनशोधन से जुड़े सभी तथ्यों की जानकारी जुटाने की कोशिश में है.

सूत्रों के अनुसार, बुधवार को केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी उत्तर 24 परगना के बनगांव समेत तीन जगहों पर जांच के लिए पहुंचे थे. वहां गिरफ्तार बनगांव नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आध्या से संबंधित कुछ तथ्यों का पता लगाने की कोशिश की गयी. हालांकि, जांच के बाद आधिकारिक तौर पर केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से कुछ नहीं बताया गया है.

गौरतलब है कि इस मामले में राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, बनगांव नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आध्या, व्यवसायी बकीबुल रहमान उर्फ बकीबुर समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आरोपियों और उनसे जुड़े लोगों की संपत्तियां भी जांच के दायरे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version