रैगिंग में लिप्त छात्रों के खिलाफ अबतक कार्रवाई नहीं होने से शिक्षा मंत्री नाराज

शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने एक कार्यक्रम में इस बात के संकेत दिये कि वह जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के अधिकारियों से बात करेंगे कि पिछले साल अगस्त में मरने वाले प्रथम वर्ष के छात्र की रैगिंग के लिए विवि द्वारा की गयी इंटरनल जांच में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 1:54 AM

जेयू अधिकारियों से बात करेंगे ब्रात्य बसु

संवाददाता, कोलकाता

शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने एक कार्यक्रम में इस बात के संकेत दिये कि वह जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के अधिकारियों से बात करेंगे कि पिछले साल अगस्त में मरने वाले प्रथम वर्ष के छात्र की रैगिंग के लिए विवि द्वारा की गयी इंटरनल जांच में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. रैगिंग के दौरान जेयू मेन हॉस्टल की दूसरी मंजिल की बालकनी से कथित तौर पर सीनियर्स द्वारा फेंके जाने के बाद छात्र को घातक चोटें आयीं थीं, जिससे उसकी मौत हो गयी.

मंत्री ने यह भी कहा कि वह विश्वविद्यालय के छात्रों से जूनियर छात्रों के प्रति अधिक सहानुभूति रखने की अपील करेंगे. हाल ही में फिर एक छात्र को चार-पांच छात्रों द्वारा प्रताड़ित किये जाने की घटना से जादवपुर यूनिवर्सिटी सुर्खियों में है. मंत्री का कहना है कि कैंपस में पूर्णकालिक कुलपति की नियुक्ति के बाद अनुशासनहीनता से निबटना आसान हो जायेगा. राज्य सरकार ने 36 राज्य-सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों में पूर्णकालिक कुलपतियों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए एक विज्ञापन प्रकाशित किया है, जो लगभग डेढ़ साल से अंतरिम प्रमुखों के साथ काम कर रहे हैं.

जेयू में कई लोगों ने पिछले साल मुख्य छात्रावास में रैगिंग की घटना में दोषी पाये गये लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में विश्वविद्यालय की विफलता को उसी छात्रावास में उत्पीड़न की शिकायतों की पुनरावृत्ति के लिए जिम्मेदार ठहराया है. विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को यह पता लगाने के लिए जांच शुरू करने का फैसला किया कि क्या प्रथम वर्ष के स्नातकोत्तर कंप्यूटर विज्ञान के छात्र को बुधवार रात मुख्य छात्रावास में कंगारू अदालत में उपस्थित होने के लिए मजबूर किया गया था, जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले साल की रैगिंग की घटना में आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों से बात करने की कोशिश करेंगे. शिक्षा विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद एक सर्च-कम सलेक्शन कमेटी के माध्यम से राज्य-सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों में पूर्णकालिक कुलपति की नियुक्ति के लिए एक विज्ञापन निकाला है.

शिक्षा मंत्री ने कहा : मैं छात्रों से यह भी अपील करूंगा कि वे अपने माता-पिता और अपने परिवारों के बारे में सोचें और जूनियर छात्रों के प्रति सहानुभूति रखें. वहीं, जेयू की रजिस्ट्रार ने कहा कि घटना में लिप्त छात्रों को सोमवार को कारण बताओ पत्र जारी करना शुरू कर देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version