मूड़ी गंगा पर सेतु निर्माण को सरकार ने शुरू की कवायद

राज्य सरकार ने इस बार के बजट में गंगासागर जाने वाले पुण्यार्थियों की सहूलियत के लिए मूड़ी गंगा नदी पर सेतु निर्माण करने की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 2:25 AM

कोलकाता. राज्य सरकार ने इस बार के बजट में गंगासागर जाने वाले पुण्यार्थियों की सहूलियत के लिए मूड़ी गंगा नदी पर सेतु निर्माण करने की घोषणा की है.

प्रस्तावित सेतु के लिए काकद्वीप और सागर में कुल 12 एकड़ भूमि की आवश्यकता है. इनमें से कुछ जमीन सरकारी स्वामित्व में है. लेकिन उनमें से अधिकांश निजी स्वामित्व में हैं. राज्य सरकार ने जमीन मालिकों को कहा है कि इस योजना के लिए जमीन देनेवालों को सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिया जायेगा. राज्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 100 से ज्यादा मालिक जमीन देने को तैयार हैं.

राज्य सरकार ने पहले ही मूड़ी गंगा नदी पर पुल के निर्माण की घोषणा की थी. लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि इस पुल का निर्माण दो से तीन वर्ष में हो जायेगा.

इससे तीर्थयात्रियों की गंगासागर यात्रा और आसान हो जायेगी. राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव के बाद गंगासागर पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस पुल के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए सरकार ने स्थानीय लोगों से बात की है. 100 से अधिक लोग जमीन देने को तैयार हो गये हैं. भूमि व भूमि सुधार विभाग इस जमीन की कीमत का आकलन कर चुका है.

अधिकारियों ने बताया कि इन सभी जमीनों के मुआवजे पर कुल 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे. हालांकि, राज्य सरकार जमीन मालिकों को आवश्यक भूमि की मात्रा के अनुसार मुआवजा देगी. इस योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा कुल 1500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version