नेपाली पाड़ा स्कूल की छत पर उगायी जा रही सब्जी

नेपाली पाड़ा हिंदी हाइ स्कूल (एचएस) के रूफटॉप किचन गार्डेन से जैविक पद्धति से सब्जियां उगायी जा रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:45 PM

दुर्गापुर.

नेपाली पाड़ा हिंदी हाइ स्कूल (एचएस) के रूफटॉप किचन गार्डेन से जैविक पद्धति से सब्जियां उगायी जा रही हैं. गार्डेन में बड़ी मात्रा में बैंगन व भिंडी की पैदावार हुई है. इन सब्जियों का स्कूल में कक्षा पांच से आठ तक के दो हजार से ज्यादा बच्चों के दोपहर के भोजन ( मिड डे मील) में इस्तेमाल किया जाता है. स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ कलीमुल हक ने बताया कि विद्यालय की छत पर बने किचन गार्डेन की स्थापना 2016 में की गयी थी. तब से हर वर्ष यहां सब्जी उगायी जाती है. जैविक पद्धति से सब्जी उगाने में मिट्टी की जरूरत नहीं पड़ती. गार्डेन की देखभाल विद्यालय की शिक्षक अर्पणा मंडल व शिशु संसद के सदस्यों पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version