फुटपाथ पर दुकान लगाने की कोशिश में पिटाई, आठ अरेस्ट
ज्य सरकार के निर्देश पर कोलकाता समेत राज्य की विभिन्न नगरपालिका इलाकों के फुटपाथों पर अवैध रूप से बनीं दुकानों को हटाया जा रहा है.
मोहनपुर थाने के चक काठालिया की घटना
प्रतिनिधि, बैरकपुर
राज्य सरकार के निर्देश पर कोलकाता समेत राज्य की विभिन्न नगरपालिका इलाकों के फुटपाथों पर अवैध रूप से बनीं दुकानों को हटाया जा रहा है. वहीं, उत्तर 24 परगना के मोहनपुर थाना अंतर्गत चक काठालिया इलाके में सड़क किनारे दुकान लगाने के लिए बांस गाड़ने पर एक व्यक्ति को पीटकर घायल कर देने का मामला सामने आया है. पीड़ित का नाम अनिल राय बताया गया है.
घटना बैरकपुर मोहनपुर थाना क्षेत्र के चक काठालिया इलाके में सोमवार रात की है. पीड़ित को कमरहट्टी के सागर दत्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की पत्नी अर्चना राय की शिकायत पर मोहनपुर थाने की पुलिस ने मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित की पड़ोसी सौमी खातून ने बताया कि रविवार को पड़ोस के अनिल राय ने सड़क किनारे दुकान लगाने के लिए बांस गाड़ा था, जिसे सोमवार सुबह पास के रहनेवाले ही तीन लोगों ने उखाड़ कर फेंक दिया.
इसके बाद अनिल फिर से सोमवार रात वहां बांस गाड़ रहा था कि दो युवक मुन्ना और लिझिम, कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचे और उसकी पिटाई कर दी. मोहनपुर पंचायत के उप प्रधान निर्मल कर ने कहा कि गलत करने वालों को सजा मिलनी चाहिये.
इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम शेख मुन्ना, शेख मुसरेक अली, शेख मिनहज इस्लाम, शेख मुसलिम, शेख कुतुबुद्दीन, शेख नासिरुद्दीन, शेख असिरूद्दीन व शेख लिजिम बताये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है