बागडोगरा में वाहन ने अनियंत्रित होकर कांवड़ियों को रौंदा, छह की चली गयी जान
बांकुड़ा में पिकअप वैन ने मारी टक्कर, दो कांवड़ियों की मौत
संवाददाता, कोलकातादो अलग-अलग सड़क हादसों में आठ का कांवड़ियों की मौत हो गयी और नौ अन्य जख्मी हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली घटना सिलीगुड़ी के पास सोमवार की सुबह हुई, जब एक वाहन अनियंत्रित होकर कांवड़ियों को रौंद दिया. घटना में छह लोगों की मौत हो गयी. उधर, बांकुड़ा में सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की जान चली गयी.
सोमवार सुबह सिलीगुड़ी के राष्ट्रीय राजमार्ग से कई पुण्यार्थी बागडोगरा के जंगली बाबा शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे. सभी कंधे पर कांवड़ लेकर निकले थे. बागडोगरा के पास मुनि चाय बागान इलाके में 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन ने नियंत्रण खोकर कई पुण्यार्थियों को टक्कर मार दी. इसके बाद वाहन एक तालाब में पलट गया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन बिहार के सुजापुर बाबाधाम से पुण्यार्थियों को लेकर आ रहा था. वाहन में मौजूद पुण्यार्थी भी वाहन के पलटने से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने पहले उद्धार कार्य शुरू किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व सभी को अस्पताल भेजा. एक पुण्यार्थी ने बताया कि सुबह सभी जलाभिषेक के लिए जा रहे थे. दुर्घटना में रिश्ते में तीन भाइयों की मौत हो गयी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों में से एक की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान स्वयंसेवक प्रहलाद रॉय, गोविंद सिंह (22), अमलेश चौधरी (20), कनक बर्मन (22), प्रणव रॉय (28) और पदकांत रॉय के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उधर, बांकुड़ा जिले के छातना थाना अंतर्गत सुसुनिया पहाड़ की जलधारा से जल लाकर शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवड़ियों के साथ हादसा हो गया. रात के वक्त कांवड़ियों के विश्राम लेने के दौरान अचानक एक पिकअप वैन ने कई कांवड़ियों को टक्कर मार दी. जिससे दो कांवड़ियों की मौत हो गयी जबकि अन्य सात लोग घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में विशाल दत्ता (21) और तनुमय दत्ता (19) हैं. दोनों ही इंदपुर थाना अंतर्गत हाटग्राम के निवासी थे. वहीं घायलों में मिथिलेश दत्ता, अद्वैत दत्ता, शांतनु दत्ता, विवेक चटर्जी, नयन चटर्जी, दीप भद्र और शुभम भद्र शामिल हैं. सभी का घर हाटग्राम में है. सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है. इनमें से दो को बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी पांच को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है क्योंकि उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस और सिविक वॉलंटियर्स मौके पर पहुंचे. वे तुरंत घायलों को छातना सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में मातम छा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है