बीरभूम. जिले के सदाईपुर में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस द्वारा निकाले गए विजय जुलूस के दौरान स्थानीय एक भाजपा बूथ अध्यक्ष पर हमला करने के अलावा उनके घर, दुकान में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद शुक्रवार को तृणमूल के आठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. चुनाव के बाद हिंसा की इस घटना को लेकर जिला जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गयी थी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तृणमूल के आठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. हमले के बाद भाजपा नेता देवब्रत घोष को अस्पताल ले जाया गया था. मामले को लेकर बीरभूम जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा ने जिला आयुक्त कार्यालय में भी शिकायत की थी. गुरुवार की सुबह साहपुर ग्राम पंचायत सदस्य तृणमूल नेता शेख नवीन ने विजय जुलूस का नेतृत्व किया था. यह विजय जुलूस मुस्लिम पाड़ा से गुजरा और चासापाड़ा में भाजपा बूथ अध्यक्ष देबब्रत घोष की दुकान और घर के पास से गुजरा. इसी बीच भाजपा नेता को देख जुलूस में से तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता की दुकान, घर और उन पर हमला कर दिया. घर में मौजूद भाजपा नेता के बुजुर्ग पिता को भी पीटा गया. दुकान में तोड़फोड़ की गयी. बात यहीं खत्म नहीं हुई, देवब्रत घोष की भी पिटाई की गई. उनका सिर फोड़ दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है