पश्चिम बंगाल : हाथी के हमले से बांकुड़ा में बुजुर्ग की मौत, इलाके में दहशत

पश्चिम बंगाल : उच्च माध्यमिक परीक्षा के दौरान इस समूह के अधिकांश हाथी पश्चिम मेदनीपुर लौट गए थे. वन विभाग के मुताबिक, इलाके में अब भी कई हाथी मौजूद हैं. श्यामपुर, डकाइसिनी, पबाया जंगल में हाथी विचरण कर रहे हैं. घटना के दिन जंगल से एक जंगली हाथी निकल कर जंगल के पास के गांव श्यामपुर में घुस गया.

By Shinki Singh | March 9, 2024 3:10 PM

बांकुड़ा, प्रणव वैरागी : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा (Bankura) हाथी के हमले से मौत का सिलसिला अभी भी जारी है शनिवार की सुबह जिले के बरजोड़ा थाना अंतर्गत श्यामपुर गांव में हाथी के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई जिसकी शिनाख्त कालीपद बाउरी (59) कें रूप में हुई है. हाथी के हमले से पिछले तीन महीने में तीसरी घटना है जहा एक और व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना बांकुड़ा के उत्तर वन प्रभाग के बरजोड़ा रेंज के श्यामपुर गांव में हुई. शनिवार की सुबह बुजुर्ग नित्य कर्म के लिए तालाब की ओर जा रहा था तभी हांथी सामने आ गया देखते ही देखते हांथी ने पैरो तले कुचल दिया.

इलाके के लोगों में गुस्सा

ऐसा माना जाता है कि भोजन की तलाश में हाथी रिहायशी इलाकों की ओर आ रहे है जिससे ऐसी घटनाएं हो रही है. कालीपद बाउरी श्यामपुर गांव का निवासी है घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गयी. इलाके के लोगो मे रोष व्याप्त हो गया जिसका कारण वन विभाग की ठीक तरह से हाथियों पर नजरदारी नहीं करना है. बताया जाता है कि हाथियों का एक झुंड पिछले एक साल से इलाके में जमा हुआ था .

पश्चिम बंगाल : संदेशखाली को लेकर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर किया पलटवार, कही ये बात

वन विभाग के मुताबिक इलाके में अब भी कई हाथी मौजूद

उच्च माध्यमिक परीक्षा के दौरान इस समूह के अधिकांश हाथी पश्चिम मेदनीपुर लौट गए थे. वन विभाग के मुताबिक, इलाके में अब भी कई हाथी मौजूद हैं. श्यामपुर, डकाइसिनी, पबाया जंगल में हाथी विचरण कर रहे हैं. घटना के दिन जंगल से एक जंगली हाथी निकल कर जंगल के पास के गांव श्यामपुर में घुस गया. तभी बुजुर्ग व्यक्ति हाथी के आमने-सामने आ गया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस एवम वन विभाग के कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव बरामद किया. पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा के सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

Next Article

Exit mobile version