तृणमूल का मतलब तोड़ो, मारो और काटो : शिवराज
मेदिनीपुर लोकसभा सीट की भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल के समर्थन में दांतन और घाटाल से हिरणमय चट्टोपाध्याय के समर्थन में घाटाल में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजय संकल्प सभा के तहत चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने तृणमूल और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जम कर हमला बोला.
खड़गपुर.
मेदिनीपुर लोकसभा सीट की भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल के समर्थन में दांतन और घाटाल से हिरणमय चट्टोपाध्याय के समर्थन में घाटाल में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजय संकल्प सभा के तहत चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने तृणमूल और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जम कर हमला बोला. उन्होंने संदेशखाली मामले को लेकर कहा कि बंगाल में देवियों की पूजा की जाती है, लेकिन वर्तमान समय में बंगाल की मां-बहनों के मन में दहशत है. बंगाल में शाहजहां और तृणमूल के गुंडे, मां बहनों पर अत्याचार कर रहे हैं और मुख्यमंत्री ममता दीदी उन्हें बचा कर घोर पाप कर रही हैं. बंगाल में तृणमूल का मतलब तोड़ो मारो और काटो बनकर रह गया है. मुख्यमंत्री नकल करने में माहिर हैं. वह चार बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उस दौरान उन्होंने ‘लाडली बहना’ नामक योजना बनायी थी. ममता बनर्जी ने लाडली बहना की नकल कर लक्खी भंडार तो बना ली है, लेकिन जो सुविधा मध्य प्रदेश की बहनों को मिली, उस सुविधा से बंगाल की बहने वंचित हैं. बंगाल की तस्वीर और बंगालवासियों की तकदीर को बदलने और सोनार बांग्ला बनाने के लिए तृणमूल को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा.मेदिनीपुर से अग्निमित्रा पाल और घाटाल से हिरणमय चट्टोपाध्याय को जीताना होगा. चार जून को ममता दीदी का सुकून छीन जायेगा. एक नरेंद्र (स्वामी विवेकानंद ) ने वर्षों पहले भारतवर्ष को विश्वगुरु बनने की बात कही थी, वहीं, दूसरा नरेंद्र (मोदी) स्वामी जी के कथन को सत्य करने के लिए दिन रात काम कर रहा है. भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नही रोक सकता, इसलिए हमें इस सभा से संकल्प लेना होगा कि भाजपा का हाथ मजबूत करते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है