पांचवें चरण के लिए आज थम जायेगा चुनाव प्रचार
88 उम्मीदवार मैदान में, इनमें 74 पुरुष व 14 महिला प्रत्याशी, 7711 मतदान केंद्र हैं अति संवेदनशील
88 उम्मीदवार मैदान में, इनमें 74 पुरुष व 14 महिला प्रत्याशी, 7711 मतदान केंद्र हैं अति संवेदनशील
कोलकाता.लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है. अपने-अपने स्टार प्रचारकों के साथ हर पार्टी प्रचार में जुटी है. देश भर में चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब सोमवार को पांचवें चरण का मतदान होगा. इस चरण में राज्य की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. पांचवें चरण के चुनाव को लेकर शनिवार शाम को प्रचार थम जायेगा. पांचवें चरण के चुनाव में कुल 88 उम्मीदवारों का राजनीतिक कैरियर दांव पर है. इनमें 74 पुरुष व 14 महिला प्रत्याशी हैं. बता दें कि सोमवार को राज्य की सात लोकसभा सीट-बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलबेड़िया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग के लिए मतदान होगा. इस चरण में सात लोकसभा सीटों के लिए कुल 13,481 पोलिंग स्टेशनों पर वोट डाले जायेंगे. इस चरण में मतदाताओं की कुल संख्या एक करोड़ 25 लाख 23 हजार 702 हैं. इनमें 63 लाख 51 हजार, 320 पुरुष और 61 लाख 72 हजार 34 महिलाएं, जबकि 348 तृतीय लिंग वाले मतदाता शामिल हैं. वोटरों में दो लाख 60 हजार 398 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18-19 वर्ष है. यानी ये पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.यह जानकारी शुक्रवार को राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरिंदम नियोगी ने दी. उन्होंने शनिवार को सीईओ कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पांचवें चरण में कुल 93 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं. वहीं, इस दौर के चुनाव में महिलाओं द्वारा संचालित 1460 पोलिंग स्टेशन भी बनाये गये हैं. इन पोलिंग स्टेशनों में महिला वोटर्स ही वोट डालेंगी. वहीं, इस पोलिंग स्टेशनों पर महिला सुरक्षा कर्मियों को ही तैनात किया जायेगा.
100 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या
चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांचवें चरण के लिए जारी मतदाता सूची में 571 वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 100 साल या इससे अधिक हैं. आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बनगांव में 104, बैरकपुर में 57, हावड़ा में 84, उलबेड़िया में 95, श्रीरामपुर में 76, हुगली में 65 और आरामबाग में 90 मतदाताओं की उम्र 100 साल या इससे अधिक है.
हावड़ा में 605 व श्रीरामपुर में 1236 बूथ अति संवेदनशील
चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि, पांचवें चरण में 13,481 पोलिंग स्टेशनों में से 7711 अति संवेदनशील हैं. बताया गया है कि, बनगांव में 1930 पोलिंग स्टेशन में 550 अति संवेदनशील, इसके अलावा बैरकपुर में 1591 में 1069, हावड़ा में 605, उलबेड़िया में 694, श्रीरामपुर में 1236, हुगली में 1787 और आरामबाग में 1770 पोलिंग स्टेशन अति संवेदनशील हैं. इन अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किेये गये हैं. इन सभी पोेलिंग स्टेशनों पर एक सेक्टर यानी केंद्रीय सुरक्षा बल के आठ जवान तैनात रहेंगे. पोलिंग स्टेशनों के बाहर राज्य पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है