16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार विस में उपचुनाव : आज थम जायेगा चुनाव प्रचार

राज्य की चार विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार की शाम पांच बजे प्रचार थम जायेगा. राज्य की मानिकतला, रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बागदा सीट पर उप चुनाव होना है

संवाददाता, कोलकाता

राज्य की चार विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार की शाम पांच बजे प्रचार थम जायेगा. राज्य की मानिकतला, रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बागदा सीट पर उप चुनाव होना है. ऐसे में चुनाव प्रचार थमने से एक दिन पहले रविवार को सारी पार्टियों के नेताओं ने अपने उम्मीदवार के लिए जोर शोर से चुनाव प्रचार किया. बता दें कि 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए राज्य की चार विधानसभा सीटों में से दो- बागदा (उत्तर 24 परगना) और रानाघाट दक्षिण (नदिया) सुरक्षा कारणों से चुनाव आयोग (ईसी) की निगरानी में हैं. राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) के कार्यालय के अनुसार, इन इलाकों में सबसे अधिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की तैनाती पर जोर दिया जा रहा है. सीइओ कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस बार क्यूआरटी का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा. हाल के लोकसभा चुनावों में क्यूआरटी के देर से पहुंचने की शिकायतें मिली थीं. आयोग इस बार ऐसी शिकायतें नहीं चाहता.

70 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा की होगी तैनाती

चुनाव वाले दिन मतदान केंद्रों के बाहर व भीतर हिंसा को रोकने के लिए 70 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल को तैनात किये जाने का निर्णय चुनाव आयोग ने लिया है. इससे पहले 55 कंपनी तैनात किये जाने का निर्णय चुनाव आयोग ने लिया था. पर केंद्रीय पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गयी है. आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायगंज में 16 कंपनी, राणाघाट में 19 कंपनी, बागदा में 20 और मानिकतला में 15 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल उतारे जायेंगे. वहीं इस उपचुनाव के लिए चार जनरल ऑब्जर्वर और चार पुलिस ऑब्जर्वर भी तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें