चुनाव आयोग ने की दो नये ओसी की नियुक्ति
शक्तिपुर व बेलडांगा थाने के ओसी को निलंबित कर दिया था
कोलकाता. मुर्शिदाबाद में रामनवमी के दिन हुई अशांति को लेकर शक्तिपुर व बेलडांगा थाने के ओसी को निलंबित कर दिया था. शनिवार को दोनों ही थाने के लिए नये ओसी की नियुक्ति की गयी. शक्तिपुर थाने का ओसी विश्वजीत हालदार व बेलडांगा थाने का ओसी समशेर अली को बनाया गया है. विश्वजीत सब-इंस्पेक्टर व समशेर, बीरभूम कोर्ट में इंस्पेक्टर पद पर थे.