12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की कठपुतली बन गया है चुनाव आयोग : ममता

एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पीएम मोदी की कठपुतली बन गया है.

हुगली लोकसभा सीट से प्रत्याशी रचना बनर्जी के समर्थन में तृणमूल सुप्रीमो ने किया प्रचार

प्रतिनिधि, हुगली

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को हुगली लोकसभा क्षेत्र के चुंचुड़ा मैदान में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार व अभिनेत्री रचना बनर्जी के समर्थन में प्रचार किया. यहां आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पीएम मोदी की कठपुतली बन गया है. विरोधियों की शिकायत पर आयोग कोई कार्रवाई नहीं करता है. सुश्री बनर्जी ने कहा कि मोदी नौकरी खानेवाले बाघ हैं. उन्हें एक भी वोट न दें. भाजपा अगर सत्ता में आयी तो, लोगों का क्षमता खत्म कर देगी. किसान, मजदूर, एससी, एसटी सभी का अस्तित्व खत्म हो जायेगा. इलेक्शन में लोग वोट देते हैं, इसलिए हर पार्टी की जिम्मेदारी होती है लोगों को सेवा और सुविधाएं प्रदान करना. तृणमूल ने 2021 के विधानसभा चुनाव में लोगों से जो वादे किये थे, उन्हें पूरा किया.

मुख्यमंत्री ने कहा : तृणमूल कांग्रेस की सरकार लक्खी भंडार, मुफ्त राशन, किसानों के लिए सालाना 10 हजार रुपये की राशि, छात्रों के लिए स्मार्ट कार्ड, कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दे चुकी है. अगले वर्ष से कक्षा 11वीं के छात्रों को यह दिया जायेगा. भाजपा ने चुनाव से पहले जो वादा किया था, उनका क्या हुआ. कहां गया 15 लाख रुपये देने का वादा, प्रत्येक साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा. सारे वादे खोखले साबित हुए. ममता ने पीएम मोदी को प्रचार बाबू कह कर संबोधित किया. वे लोगों को सेवा प्रदान न कर तस्वीर खिंचवाने में लगे रहते हैं.

ममता बनर्जी ने कहा : मोदी बोलते हैं 70 साल के ऊपर के लोगों का मुफ्त इलाज करेंगे तो, क्या सत्तर साल के नीचे वाले बगैर इलाज के मर जायें. इसलिए बंगाल सरकार ने सब के लिए स्वास्थ्य साथी कार्ड दिया है. आयुष्मान भारत सब को नहीं मिलेगा. अगर आपके घर पर टीवी, स्कूटर है, तो आप सूची से हट जायेंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं. चुनाव आयोग कठपुतली बन गया है. जैसे मोदी घूमा रहे हैं, घूम रहे हैं. एक इलेक्शन कमिश्नर ने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि बंगाल में चुनाव के दौरान धांधली करने का दबाव बनाया जा रहा था. मोदी गारंटी फोर ट्वेंटी.

तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि ””प्रचार बाबू”” मुफ्त इलेक्ट्रिक, पेयजल, गैस देने की बात कह रहे हैं, यह सब झूठ और जुमला है. बंगाल में हिंदी भाषी लोग सम्मान से रहते हैं. राज्य सरकार उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है. मोदी कहते है कि मछली और मांस मत खाइये. हम लोगों ने कभी नहीं बोला कि ढोकला, डोसा मत खाइये. ममता बनर्जी ने कहा कि वह एनआरसी-यूसीसी लागू नहीं होने देंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूलों को शाखा संगठन को सौंप दिया जा रहा है. बंगाल इस संस्कृति को नहीं मानती है. पूरे देश में भाजपा हार रही है.

ममता ने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं का अपमान किया गया है. साल 2004 में भाजपा नीत अटल सरकार हार जायेगी, किसी ने सोचा भी नहीं था. ठीक उसी प्रकार इस बार हवा बह रही है. भाजपा ने देश को जेल बना दिया है. भाजपा सबसे बड़ी चोर है. सौ दिन काम की राशि तीन वर्षों से नहीं दिया है. प्रचार बाबू प्रचार की राशि कहां से ला रहें हैं. तृणमूल कांग्रेस ने लक्खी भंडार आजीवन कर दिया है. ममता ने लोगों से तृणमूल कांग्रेस को वोट देने की अपील की.

इस अवसर पर मंत्री इंद्रनील सेन, विधायक असीत मजूमदार, विधायक अरिंदम गुईन, विधायक तपन दासगुप्त, विधायक असीमा पात्र, मंत्री बेचाराम मन्ना, विधायक डाॅ रत्ना दे नाग, तृणमूल महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष शिल्पा चटर्जी, जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, निर्माल्य चक्रवर्ती, अशोक दास सहित अन्य नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें