चुनाव आयोग को मिलीं कुल 433 शिकायतें

तीसरे चरण के मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग को दिनभर में कुल 433 शिकायतें मिलीं. इनमें से एनजीआरएस में मालदा उत्तर से 44, मुर्शिदाबाद से 83 शिकायतें आयीं. सी-विजिल एप में आयोग को कुल 53 शिकायतें मिलीं

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 12:57 AM

कोलकाता. तीसरे चरण के मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग को दिनभर में कुल 433 शिकायतें मिलीं. इनमें से एनजीआरएस में मालदा उत्तर से 44, मुर्शिदाबाद से 83 शिकायतें आयीं. सी-विजिल एप में आयोग को कुल 53 शिकायतें मिलीं. इनमें मालदह उत्तर से 12, मालदह दक्षिण से 11, जंगीपुर से दो, मुर्शिदाबाद की 28 शिकायतें शामिल हैं. आयोग के सीएमएस एप में मालदा उत्तर एवं दक्षिण से 51 और जंगीपुर एवं मुर्शिदाबाद से कुल 202 शिकायतें चुनाव आयोग को प्राप्त हुईं. इस एप में आयोग को कुल 253 शिकायतें मिली हैं. आयोग की ओर से बताया गया है कि इस दिन सबसे अधिक 163 शिकायतें सीपीआइएम (माकपा) ने की. इसके अलावा भाजपा 27, तृणमूल कांग्रेस 18 और कांग्रेस की ओर से कुल 29 शिकायतें आयोग को मिली हैं. आयोग का दावा है कि शाम के पांच बजे तक मिलीं 433 शिकायतों में से 51 निबटा दी गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version