Loading election data...

चुनाव आयोग ने जारी की संवेदनशील बूथों की सूची

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान से पहले राज्य के संवेदनशील बूथों की सूची जारी कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 1:41 AM

कोलकाता. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान से पहले राज्य के संवेदनशील बूथों की सूची जारी कर दी. उत्तर बंगाल में कुल 1862 संवेदनशील बूथों की सूची राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा प्रकाशित की गयी है. आयोग ने बताया कि 19 अप्रैल को तीन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. कूचबिहार में 196, अलीपुरदुआर में 159 और जलपाईगुड़ी में 391 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. वहीं, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में राज्य की तीन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. दार्जिलिंग में 400, रायगंज में 408 और बालुरघाट में 308 बूथ संवेदनशील चिह्नित किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version