24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग ने जारी की वोट देने वाले मतदाताओं की सूची

लोकसभा चुनाव के मतगणना के दिन यानी मंगलवार को आयोग की ओर से राज्य में वोट देनेवाले मतदाताओं की सूची जारी कर दी गयी, ताकि आयोग के कामकाज पर कोई अंगुली न उठाये.

संवाददाता, कोलकाता

लोकसभा चुनाव के मतगणना के दिन यानी मंगलवार को आयोग की ओर से राज्य में वोट देनेवाले मतदाताओं की सूची जारी कर दी गयी, ताकि आयोग के कामकाज पर कोई अंगुली न उठाये. आयोग ने 42 सीटों के लिए मतदाता सूची में शामिल वोटर्स और मतदान करने वालों की भी संख्या जारी की है.

आयोग की ओर से बताया गया है कि, इस लोकसभा चुनाव में 42 सीट के लिए मतदाता सूची में कुल सात करोड़ 60 लाख 10 हजार 6 (7,60,10,006) मतदाताओं के नाम शामिल थे. इनमें पुरुष 3,86,13,415 और महिला 3,73,94,818 और तीसरे लिंग वाले 1,773 मतदाताओं के नाम शामिल थे. आयोग के अनुसार, कुल छह करोड़ दो लाख 69 हजार चार (6,02,69,004) मतदाता वोट डाले हैं. इनमें पुरुष 3,02,84,659 और महिला वोटरों की संख्या 2,99,83,778 रही. वहीं, तीसरे लिंग वाले 567 मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें