Lok Sabha Election 2024 : निर्वाचन आयोग ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक कर्मी के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत के बाद उसे उलुबेरिया लोकसभा क्षेत्र में चुनावी ड्यूटी से सोमवार को हटा दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने रविवार शाम को उलुबेरिया थाने में उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करायी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमने उसे चुनावी ड्यूटी से हटा दिया है.हम पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. अगर वह दोषी पाया गया तो कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
निर्वाचन आयोग ने 57 फीसदी मतदान केंद्रों को किया गया संवेदनशील घोषित
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को सात संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है. निर्वाचन आयोग ने 57 फीसदी मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है और चुनाव के लिए करीब 30,000 पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त केंद्रीय बलों के 60,000 कर्मियों को तैनात किया है.अधिकारी ने बताया कि राज्य में पहले चार चरणों में मतदान के मुकाबले इस चरण में सबसे अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल की सात सीट पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया. बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।इस चरण में कुल 1,25,23,702 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं जिनमें 63,51,320 पुरुष, 61,72,034 महिलाएं और 348 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.इन सात लोकसभा सीट के लिए 13,481 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है.राज्य की सात लोकसभा सीट पर कुल 88 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार बनगांव से चुनाव मैदान में हैं.बनगांव लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर और तृणमूल कांग्रेस के विश्वजीत दास के बीच मुकाबला है.