Lok Sabha Election : चुनाव आयोग ने कहा, लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए तृणमूल ने 521 बार हेलीकॉप्टर का किया इस्तेमाल

Lok Sabha Election : बता दें कि वोट के लिए प्रचार में बंगाल देश में सबसे आगे है. इस राज्य में विभिन्न राजनीतिक दलों ने करीब 1 लाख सभाएं, जुलूस समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, किसी अन्य राज्य में वोट के लिए प्रचार के लिए इतनी सभाएं, जुलूस नहीं हुए जितना की बंगाल में हुआ है.

By Shinki Singh | May 31, 2024 6:58 PM

Lok Sabha Election : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में तृणमूल (Trinamool) ने अपने प्रचार अभियान में सबसे अधिक बार हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया है. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, चुनाव के दौरान बंगाल के विभिन्न हिस्सों में तृणमूल ने 521 बार हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया है. वहीं, बीजेपी ने राज्य में कुल 124 कार्यक्रमों के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया है. आयोग के मुताबिक कांग्रेस द्वारा इस्तेमाल किए गए हेलीकॉप्टरों की संख्या दो है. उन्होंने दो कार्यक्रमों में हेलीकॉप्टर का उपयोग किया. बंगाल में वामपंथियों ने इस बार अपने प्रचार में किसी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल नहीं किया.

आयोग ने 669 आवेदनों को किया था स्वीकार

राजनीतिक दलों से चुनाव आयोग को कुल 890 आवेदन मिले थे. इनमें से आयोग ने 669 आवेदनों को स्वीकार किया. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के पहले से सातवें चरण तक के लिए नेशनल कांग्रेस (डेमोक्रेटिक) के 18 में 16 आवेदनों को आयोग ने स्वीकार किया है. ज्ञात हो कि चुनाव प्रचार के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए उम्मीदवार हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं. इससे वे कम कम अधिक जगहों पर पहुंच पाते हैं. लेकिन हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेनी पड़ती है.

कोलकाता दक्षिण से पहले सांसद थे एसपी मुखर्जी, ममता बनर्जी के गढ़ में अब भाजपा कर रही जोर आजमाइश

वोट के लिए प्रचार में बंगाल देश में सबसे आगे


बता दें कि वोट के लिए प्रचार में बंगाल देश में सबसे आगे है. इस राज्य में विभिन्न राजनीतिक दलों ने करीब 1 लाख सभाएं, जुलूस समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, किसी अन्य राज्य में वोट के लिए प्रचार के लिए इतनी सभाएं, जुलूस आदि नहीं हुए जितना की बंगाल में हुआ है.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने कहा, विकास के जो काम नरेन्द्र मोदी करता है, तृणमूल कहती है कि ‘ऐटा होते देबो ना’

Next Article

Exit mobile version