बैरकपुर व बशीरहाट पर चुनाव आयोग की विशेष नजर

कोलकाता चुनाव के पांचवें व छठे चरण में बैरकपुर एवं बशीरहाट लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 12:56 AM

कोलकाता.

कोलकाता चुनाव के पांचवें व छठे चरण में बैरकपुर एवं बशीरहाट लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. इन दो लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराये जाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को हर तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं, राज्य के विभिन्न हिस्सों से भाजपा सह विपक्ष के नेताओं पर हो रहे हिंसक घटनाओं के लेकर भी चुनाव आयोग की चिंता बढ़ती जा रही है. ऐसे में चुनाव आयोग मीडिया वॉच के जरिए इन घटना पर नजर रख रहा है.

इस बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) कार्यालय ने संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से 24 घंटे के अंदर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. ज्ञात हो कि डायमंड हार्बर पुजालि में भाजपा की ओर से पुजाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गयी है. वहीं, चांदीपुर में भाजपा नेता शंकु पांडा की कार में तोड़फोड़ करने का आरोप भी तृणमूल पर लगाया गया. बीजेपी के पोलिंग एजेंट की हत्या का आरोप भी तृणमूल पर लगा है. इन सभी घटनाओं पर आयोग की नजर है. ताकि राज्य में होने वाले अगले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.

छठे चरण के अति संवेदनशील मतदान केंद: चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छठे चरण में राज्य में आठ लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे. इस चरण में कुल 15,619 पोलिंग स्टेशनों पर वोट डाले जायेंगे. इनमें अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की कुल संख्या 2678 है. आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कांथी लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 501 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. यहां पोलिंग स्टेशनों की कुल संख्या 1895 है. इसके अलावा तमलुक में 373, घटाल में 320, झाड़ग्राम 297, मेदिनीपुर में 313, पुरुलिया में 350, बांकुड़ा 201 और विष्णुपुर में 323 पोलिंग स्टेशन अति संवेदनशील हैं.

सातवें चरण के अति संवेदनशील बूथों की संख्या : चुनाव आयोग द्वारा सातवें व अंतिम चरण में होने वाले नौ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची जारी की गयी है. इस चरण में कुल 15,601 बूथ पर वोट डाले जायेंगे. इनमें से 3682 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. इस चरण में सबसे अधिक अति संवेदनशील मतदान केंद्र बशीरहाट में हैं. यहां 1882 अति संवेदनशील मतदान केंद्र है. इनमें से 1096 मतदान केंद्र को अति संवेदनशील की सूची में रखा गया है. ज्ञात हो कि, बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र में ही संदेशखाली भी स्थित है. वहीं, दमदम में 572, बारासात में 270, जयनगर 686, मथुरापुर 420, डायमंड हार्बर 198, यादपुर 323, कोलकाता दक्षिण 117 और कोलकाता उत्तर में 66 पोलिंग स्टेशनों को आयोग ने अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची में रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version