12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब सैंडो गंजी में जेब होगी, तभी पीएम बनेंगी पीसी : शुभेंदु अधिकारी

भाजपा नेता व नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी ने बर्दवान पूर्व लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी असीम कुमार सरकार के समर्थन में यहां पूर्वस्थली में चुनावी सभा की. सभा के मंच से वह राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस, उसकी मुखिया ममता बनर्जी व उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जम कर बरसे. शुभेंदु ने दावा किया कि देश की प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही पीसी(यानी ममता बनर्जी) की हसरत कभी पूरी नहीं होगा.

बर्दवान/पानागढ़.

मंगलवार को दिग्गज भाजपा नेता व नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी ने बर्दवान पूर्व लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी असीम कुमार सरकार के समर्थन में यहां पूर्वस्थली में चुनावी सभा की. सभा के मंच से वह राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस, उसकी मुखिया ममता बनर्जी व उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जम कर बरसे. शुभेंदु ने दावा किया कि देश की प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही पीसी(यानी ममता बनर्जी) की हसरत कभी पूरी नहीं होगा. हां, जब सैंडो गंजी में पॉकेट होगा, तभी वह देश की प्रधानमंत्री बन पायेंगी. पूर्वस्थली की जनता से शुभेंदु ने पूछा कि आपने यहां से तृणमूल के टिकट पर सुनील मंडल को जिता कर संसद में भेजा, पर उन्होंने सदन में कभी बर्दवान पूर्व के मुद्दे उठाये. कभी किसी को पत्र लिख कर भेजा. कभी वह किसी के काम आये. सच यह है कि वह किसी के काम नहीं आये. ऐसे में तृणमूल को फिर इस सीट से जिताने का कोई मतलब नहीं है. राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की हालत आज बैलगाड़ी जैसी है. ये लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को क्या समझेंगे. वह देश के विकास के लिए क्या नहीं कर रहे हैं. बर्दवान पूर्व से भाजपा के प्रत्याशी को जिता कर संसद में भेजा, तो इस संसदीय क्षेत्र का कायाकल्प हो जायेगा. शुभेंदु ने आगे कहा कि विकसित भारत के लिए देश की जनता का वोट भाजपा को चाहिए. मोदी जी ने भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व की तीसरे स्तर पर पहुंचा दिया है. जल्द ही वो समय भी आयेगा, जब भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में शीर्ष पर होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में अब तक 14 करोड़ शौचालय बनाये गये हैं, 12 करोड़ लोगों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, 82 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, चार करोड़ लोगों को आवास मिले हैं, 12 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है. शुभेंदु ने यह भी कहा कि राज्य में पीसी(बुआ) व भाइपो (भतीजे) की जोड़ी ने विकास के नाम पर बस अपना विकास किया है. आरोप लगाया कि बालू, पत्थर, कोयला, मवेशी आदि की तस्करी का बड़ा फंड भाइपो को जाता है. भ्रष्टाचार में राज्य की तृणमूल सरकार और इसके मंत्री व नेता आकंठ डूबे हुए हैं. बीरभूम में तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल उर्फ केष्टो ने क्या किया, किसी से छिपा नहीं है. तृणमूल सरकार के शिक्षक भर्ती घोटाले के चलते बंगाल के 26 हजार शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. शुभेंदु के मुताबिक राज्य सरकार का एक ही मकसद है लूटपाट.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें