मतदानकर्मियों के लिए आज व कल चलेंगी चुनाव स्पेशल लोकल ट्रेनें

सियालदह मंडल में लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए एक और दो जून को स्पेशल लोकल ट्रेनें चलायी जायेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 12:27 AM

संवाददाता, कोलकाता

सियालदह मंडल में लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए एक और दो जून को स्पेशल लोकल ट्रेनें चलायी जायेंगी. चुनाव आयोग के आग्रह के बाद रेलवे ने मतदानकर्मियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है. इसमें डायमंड हार्बर-सियालदह स्पेशल डायमंड हार्बर स्टेशन से रात एक बजे रवाना होकर रात 2.27 बजे सियालदह स्टेशन पहुंचेगी. कैनिंग-सियालदह स्पेशल, कैनिंग स्टेशन से रात एक बजे प्रस्थान कर रात 2.05 बजे सियालदह पहुंचेगी. इसी तरह नामखाना-सियालदह स्पेशल ट्रेन, नामखाना स्टेशन से रात 11.45 बजे रवाना होकर रात 2.20 बजे सियालदह स्टेशन पहुंचेगी. इसके अलावा दो जून को 34165 बजबज-सियालदह ईएमयू लोकल, बजबज स्टेशन से मध्यरात्रि 12.05 बजे के बजाय मध्यरात्रि 12.30 बजे रवाना होगी.

सातवें चरण का मतदान शनिवार को है. इस दिन राज्य की नौ सीटों कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण, जादवपुर, डायमंड हार्बर, बशीरहाट, दमदम, बारासात, जयनगर और मथुरापुर पर मतदान होगा. मतदान और मतदान के बाद वाले दिन, विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गयी है, जिससे मतदानकर्मी समय पर अपने मतदान केंद्र पर पहुंच सकें. स्पेशल ट्रेन सेवा आधी रात तक उपलब्ध रहेगी. मूल रूप से दक्षिण 24 परगना के जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया, क्योंकि ट्रेन बढ़ने से बड़ी संख्या में मतदान कर्मियों को आने-जाने में सुविधा होगी, इसलिए सियालदह डिवीजन के डायमंड हार्बर, कैनिंग और नामखाना से सियालदह (दक्षिण) तक कुछ विशेष एएमयू ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. स्पेशल ट्रेनों का ठहराव मार्ग में पड़ने वाली सभी स्टेशनों और हॉल्ट स्टेशनों पर होगा. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि यह निर्णय मतदान कर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version