WB News : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज से दौड़ेगी ‘इलेक्शन ट्राम’

मतदान के मामले में कोलकाता के लोग राज्य के अन्य जिलों के मतदाताओं की तुलना में काफी पीछे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 1:33 AM

सीइओ ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना कोलकाता. मतदान के मामले में कोलकाता के लोग राज्य के अन्य जिलों के मतदाताओं की तुलना में काफी पीछे हैं. इस वजह से कोलकाता में चुनाव दर चुनाव वोटिंग प्रतिशत कम रहती है. ऐसे में मतदान के प्रति महानगर के मतदाताओं को जागरूक किये जाने के लिए मंगलवार से एक विशेष ट्राम कोलकाता में चलायी जायेगी. मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम के पांच से सात बजे तक धर्मतला ट्राम डिपो से श्यामबाजार के बीच यह विशेष ट्राम दौड़ेगी. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) ने इस ट्राम को सोमवार को धर्मतला ट्राम डिपो से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर कोलकाता पुलिस के आयुक्त (सीपी) विनीत गोयल, परिवहन विभाग के सचिव डॉ सौमित्र मोहन, कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त मुरलीधर शर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. महानगर की हेरिटेज सवारी ट्राम के जरिये मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह विशेष ट्राम 30 अप्रैल से 5 मई के बीच धर्मतला से श्यामबाजार के बीच दौड़ेगी. उत्तर कोलकाता के जिला चुनाव अधिकारी द्वारा इस जागरूकता अभियान को चलाया जायेगा. चुनाव आयोग के प्रतीक चिह्न से सजे इस ट्राम जरिये विभिन्न प्रकार से चुनाव के संबंध में मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा. हर उम्र वाले लोगों को जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है. 30 अप्रैल से 5 मई के बीच विभिन्न तरह से इस ट्राम की मदद से मतदाताओं का जागरूक किया जायेगा. इस ट्राम के जरिए ईवीएम और वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट (वीवीपीएट) को लेकर लेकर मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा. वहीं, चुनाव और इस प्रचंड गर्मी के कारण कोलकाता समेत राज्य भर के ब्लड बैंकों में खून की कमी देखी जा रही है. रक्त की इस कमी को महानगर से कुछ हद तक दूर करने और रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग इस विशेष ट्राम में तीन मई को रक्तदान शिविर लगायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version