लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शनिवार को होगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारी की है. चुनाव कर्मी इवीएम व वीवीपैट के साथ बूथों की ओर रवाना हो गये हैं. इसके लिए शहर के विभिन्न इवीएम वितरण केंद्र से मतदानकर्मी सामान के साथ अपने-अपने बूथों की ओर रवाना हुए. कोलकाता में इवीएम और वीवीपैट वितरण केंद्र में शुक्रवार की सुबह ही चुनावकर्मियाें की गहमा-गहमी दिखी. कोई बस से तो कोई ट्रेन से अपने मतदान केंद्र पहुंचा. इसी बीच उत्तर 24 परगना जिले के एक बूथ पर जाने के लिए नाव पर सवार कुछ चुनावकर्मी दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है